पंचकूला में भी चंडीगढ़ की तर्ज पर लगेंगी रेट्रो रिफ्लेक्टिव गेंट्री- कुलभूषण गोयल

पंचकूला में भी चंडीगढ़ की तर्ज पर लगेंगी रेट्रो रिफ्लेक्टिव गेंट्री- कुलभूषण गोयल

Retro Reflective Gantries

Retro Reflective Gantries

फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की बैठक में 30 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी।

1 सितंबर, पंचकूला। Retro Reflective Gantries: नगर निगम पंचकूला अब चंडीगढ़ की तर्ज पर पूरे शहर में रेट्रो रिफ्लेक्टिव गेंट्री लगाएगा, ताकि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो। शहर में अभी तक कहीं पर भी ओवरहेड रेट्रो रिफ्लेक्टिव गेंट्री नहीं है, जिसके चलते लोगों को पता नहीं चल पाता था कि वह कौन से सेक्टर में हैं और कहां जाना है। शुक्रवार को नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। हर चौंक पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव गेंट्री लगाई जाएंगी। इसके अंतर्गत नगर निगम के अंतर्गत आने वाले पूरे क्षेत्र में दो करोड़ 21 लाख रुपये की लागत आएगी। चौंक एवं डिवाइडिंग सड़क पर ओवरहेड गेंट्री लगाई जाएंगी, ताकि लोगों को पता चल सके कि वह किस सेक्टर में जाने वाले हैं। महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि फाइनेंस एंड कान्ट्रैक्ट कमेटी की बैठक में 30 करोड़ रुपये के 17 टेंडर को मंजूरी दी गई। बैठक में महापौर ने सेक्टर 11 के सामुदायिक केंद्र का टेंडर लगाने के लिए जल्द अगली बैठक में एजेंडा पेश करने के निर्देश दिए। बैठक में कई नए कम्युनिटी सेंटर बनाने, शहर की सभी सड़कें रिकार्पेट करवाने और कई अन्य महत्वपूर्ण कामों को मंजूरी दी गई। पार्क, सामुदायिक केंद्र एवं सड़कों को ठीक करके लोगों को सुविधाएं देने पर मुख्य फोक्स है। एलइडी लाइट लगाने के कार्य को पिछली बैठक में मंजूरी दे दी गई थी, इसका टेंडर दिव्य नगर योजना के अंतर्गत मंजूरी के लिए स्थानीय निकाय विभाग को भेजा गया है। जिसके तहत 19 हजार लाइट्स लगाई जानी है।

इन कार्यों को दी गई मंजूरी -

इंडस्ट्रीयल एरिया फेस 1 और फेस 2 की सड़कें 60.98 लाख रुपये की लागत से रिकापेटिंग करवाने की मंजूरी दी।
वार्ड नंबर 8 और 9 में पड़ने वाले इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 और 2 में 59.05 लाख रुपये से स्ट्रॉम वाटर लाइन डालने और ब्यूटीफिकेशन को मंजूरी।
वार्ड नंबर 4 में पड़ने वाले सेक्टर 8,9 और 10 की मार्केटों की पार्किंग को 1.71 करोड़ रुपये की लागत से रिकार्पेटिंग को मंजूरी।
सेक्टर 15 में शेष बची सी रोड्स को 69.47 लाख रुपए की लागत से रिकापेटिंग को मंजूरी दी गई।
वार्ड नंबर 9 के सेक्टर 14 में बी रोड्स की 84.81 लाख रुपये से रिकार्पेटिंग को मंजूरी
बागवानी वेस्ट उठाने के लिए 20 नए ट्रैक्टर ट्राली किराए पर लेने के लिए 79.65 लाख के बजट को मंजूरी।
बैठक में नगर निगम आयुक्त आईएएस सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त डा. ऋचा राठी, उप निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, एसई विजय गोयल, पार्षद सुनीत सिंगला, गुरमेल कौर, वरिष्ठ अकाउंट अधिकारी विकास कौशिक, एक्सईएन प्रमोद कुमार, सुमित मलिक, अजय पंघाल, सीएसआई अविनाश सिंगला, एसडीओ अजय गौड़, हरिंदर सेठी, जेई रोहित सैनी, राजेश चौहान, भूपेश, गुरमीत उपस्थित थे।

यह पढ़ें:

Chandigarh : वरिष्ठ भाजपा नेत्री रंजना शाही राजस्थान में कैट की मेंबर नियुक्त, ज्वाइनिंग के चार साल या 67 वर्ष की आयु तक है नियुक्ति

Panjab University Student Election: पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट काउंसिल के चुनाव में 26 उम्मीदवारों ने किए अपने नामांकन पत्र दाखिल 

9वीं यूके नेशनल गतका चैंपियनशिप 2 सितंबर को हेज़ में, ब्रिटेन के लडक़े और लड़कियों की गतका टीमें दिखाएंगी जंगजू कला के जौहर: सांसद ढेसी