Double Murder Meerut: मेरठ के शास्‍त्रीनगर में रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल की पत्‍नी और धेवती की चाकू से गोदकर हत्या
BREAKING
हरियाणा के 15 HCS अधिकारी IAS बने; सरकार ने जारी किया प्रमोशन का नोटिफिकेशन, देखिए प्रमोट होने वाले अधिकारियों की लिस्ट पंजाबी सिंगर हरभजन मान के साथ हादसा; कुरुक्षेत्र में हाईवे पर गाड़ी पलटी, डिवाइडर से टकराई, दिल्ली से शो करके चंडीगढ़ लौट रहे थे दिल्ली में महिला सांसद के गले से चेन खींची; हाई सिक्योरिटी जोन में मॉर्निंग वॉक के समय वारदात, गृह मंत्री को लेटर लिख कहा- शॉक्ड हूं राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; सेना से जुड़े मानहानि मामले में दी ये नसीहत, केस रद्द करने की याचिका पर की गई सुनवाई झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन; पिता के जाने पर टूटे CM हेमंत सोरेन, कहा- आज मैं शून्य हो गया, PM मोदी ने जताया दुख

Double Murder Meerut: मेरठ के शास्‍त्रीनगर में रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल की पत्‍नी और धेवती की चाकू से गोदकर हत्या

Double Murder Meerut: मेरठ के शास्‍त्रीनगर में रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल की पत्‍नी और धेवती की चाकू से गोदकर हत्या

Double Murder Meerut: मेरठ के शास्‍त्रीनगर में रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल की पत्‍नी और धेवती की चाकू से

Double Murder Meerut: मेरठ में सोमवार सुबह दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। यहां नौचंदी थानाक्षेत्र में एक महिला और उसकी धेवती की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। महिला रिटायर्ड कांस्टेबल की पत्नी है। डबल मर्डर की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी लगते ही आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे। छानबीन की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। पुलिस के अनुसार मकान में पीछे के गेट से घुसकर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार मेरठ के शास्त्री नगर में डी-ब्लॉक स्थित रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह सिरोही के मकान में उसकी पत्नी और नातिन समेत दो लोगों की गला काट कर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है। गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया गया है।

Double Murder Meerut: ये है मामला

नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर डी-ब्लॉक में रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह रहते थे। करीब दाे माह पहले उनका निधन हो गया था। घर में उनकी पत्नी कौशल सिरोही और नातिन तमन्ना रह रहे थे।
रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह बुलंदशहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनकी कैसर के कारण दो माह पहले मौत हो चुकी है। वहीं मृतकों की पहचान कौशल सिरोही (65) और नातिन तमन्ना (12) के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर आईजी भी मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों में कोहराम मचा है।

सोमवार सुबह जब काम करने वाली घर पर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। सूचना पर आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताली की।

Double Murder Meerut: तमन्ना की मां उससे मिल कर गई

शनिवार रात 11 बजे तमन्ना की मां नेहा उससे मिल कर गई थी। रविवार सुबह जब घर में काम करने वाली पहुंची तो गेट खुला हुआ था। जैसे ही वह अंदर पहुंची तो नानी और धेवती के शव देखकर उसकी चीख निकल गई। चाकू से गोदकर दोनों की हत्या की गई थी। हर तरफ खून बिखरा हुआ था।

सूचना पर आईजी प्रवीण कुमार एसएसपी रोहित सिंह और थाना पुलिस पहुंच गई थी। घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश पीछे के गेट से आए थे। समान भी घर का बिखरा हुआ था।