रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पश्चिमी कमान) द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पश्चिमी कमान) द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

Principal Controller of Defense Accounts

Principal Controller of Defense Accounts

चंडीगढ़: 26 जनवरी, 2024: Principal Controller of Defense Accounts: रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना पश्चिमी कमान), चंडीगढ़ द्वारा स्वतंत्र भारत के संविधान के लागू होने की स्मृति में 75वें गणतंत्र दिवस पर हर्षो उल्लास के साथ एक समारोह का अयोजन किया गयाI कार्यक्रम का शुभारंभ श्री दिनेश सिंह आई.डी.ए.एस.रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक के द्वारा कार्यालय परिसर में तिरंगा लहराकर किया गया I इस उपरान्त, राष्ट्रीय गान तथा देशभक्ति नारों का उद्घोष भी किया गया I 

इस अवसर पर रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक ने कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को संबोंधित करते हुए भारतीय गणतंत्र की विशेषताओं का वर्णन किया और बताया कि हम सभी भारतवासी भाग्यशाली हैं, जिन्हें एक वास्तविक एवम् पूर्ण गणतंत्र में जीने का अवसर मिल रहा है I इस अवसर पर मिठाई का वितरण भी किया गया I

यह पढ़ें:

बड़ी खबर : अमृतसर में महिला जज की हत्या की कोशिश, पार्क में व्यक्ति ने गला दबाया, दांत से काटने पर छोड़कर भागा

राष्ट्रीय स्वतंत्रता संघर्ष और आधुनिक भारतीय गणराज्य की सृजना करने में पंजाब का सबसे अधिक योगदान: मुख्यमंत्री

पंजाब में बड़े पैमाने पर SP बदले; 91 IPS-PPS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, AIG-DIG रैंक के अफसर भी इधर से उधर