Remembering of 9/11 Terrorist Attack Of World Trade Center After 22 Years

9/11 Terrorist Attack: अमेरिका में आज के दिन हुआ था दिल दहला देने वाला हमला, 22 साल बाद फिर ज़ख़्म हुए हरे

Remembering of 9/11 Terrorist Attack Of World Trade Center After 22 Years

Remembering of 9/11 Terrorist Attack Of World Trade Center

9/11 Terrorist Attack:- अमेरिका के न्यूयॉर्क में 11 सितंबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए दो और लोगों की अब पहचान हो गई है। 9/11 नामक आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी से पहले, अधिकारी डीएनए परीक्षण के माध्यम से मृतकों की पहचान करने में सफल रहे हैं। मेयर कार्यालय का कहना है कि हमने मृतकों के परिवारों के अनुरोध पर उनकी पहचान छिपा ली है। उन्हें अब तक मृत्यु संख्या 1648 और 1649 घोषित किया जा चुका है। पहचाने गए लोगों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।

20 years of 9/11: How the morning of horror unfolded - Times of India

मरने वालो की संख्या थी 2000 से पार 
हमले के समय लोअर मैनहट्टन क्षेत्र में कुल 2,753 लोग लापता बताए गए थे। सभी के मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए गए। न्यूयॉर्क के अधिकारियों का कहना है कि हमले में मारे गए लोगों की पहचान के लिए अमेरिकी इतिहास की सबसे जटिल फोरेंसिक जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि हमें लगता है कि दोनों व्यक्तियों की पहचान हो जाने से उनके परिवारों को कुछ राहत मिलेगी। आपको बतादें कि 11 सितंबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर न्यूयॉर्क पर हुए आतंकी हमले में करीब 2996 लोगों की जान चली गई थी।

September 11 attacks | History, Summary, Location, Timeline, Casualties, &  Facts | Britannica

90 देशों के नागरिकों की गई जान
आतंकियों ने तीसरे विमान को बस वाशिंगटन डी.सी. के बाहर, आर्लिंगटन, वर्जीनिया में पेंटागन में टकरा दिया। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में मारे गए 2,977 पीड़ितों में से न्यूयॉर्क शहर तथा पोर्ट अथॉरिटी के 343 अग्निशामक और 60 पुलिस अधिकारी थे। पेंटागन पर हुए हमले में 184 लोग मारे गए थे। करीब 90 देशों के नागरिकों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई थी।

20 years ago: Looking back at 9/11 in pictures

हमले से थर्रा उठा था अमेरिका
दुनिया पर धाक जमाने वाला अमेरिका इस हमले से पूरी तरह थर्रा गया था। चार यात्री विमान ने तब भारी तबाही मचाई थी। पूरी दुनिया ने एक सुर में इस आतंकी हमले की निंदा की थी और आतंकियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा था। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश ने इस हमले के मास्टर माइंड ओसामा बिन लादेन और उसके साथियों का खात्मा करने के लिए अरबों डॉलर खर्च डाले वे खाली हाथ रहे। इसके बाद अमेरिका के नए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस मिशन को अंजाम दिया। अमेरिका ने सद्दान हुसैन पर 'तबाही के हथियार' बनाने का आरोप लगाते हुए इराक पर हमला बोल दिया। सद्दाम हुसैन को 2003 में अमेरिका ने फांसी पर लटकाया। 9/11 हमले के असली गुनहगार ओसाम बिन लादेन को मारने के लिए साल 2011 में अमेरिका ने पाकिस्तान में स्ट्राइक कर लादेन को मारा गया।

9/11 attacks: Biden DOJ reviews documents for release