Recruitment process started for 13 and a half thousand Group D posts in Haryana

हरियाणा में ग्रुप डी के साढ़े 13 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, प्रदेश सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भेजा आग्रह पत्र

Recruitment process started for 13 and a half thousand Group D posts in Haryana

Recruitment process started for 13 and a half thousand Group D posts in Haryana

Recruitment process started for 13 and a half thousand Group D posts in Haryana- चंडीगढ़। हरियाणा में नए साल की शुरूआत में ग्रुप डी की भर्तियां सिरे चढऩे जा रही हैं। साल पूरा होने से पहले सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को आग्रह पत्र भेजकर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए कहा है। सरकार द्वारा कुल 13 हजार 657 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है। इनमें 13 हजार 104 पद कॉमन कैडर के लिए जबकि 553 पद बोर्ड व निगमों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार इन पदों को विज्ञापित करके जल्द ही विकल्प भरवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रुप डी का सीईटी आयोजित हो चुका है। सरकार की तरफ से भेजे गए पत्र के बाद अब इन पदों को विज्ञापित किया जाएगा। उधर सरकार द्वारा ग्रुप डी के तहत चुने गए अभ्यर्थियों के तबादलों के लिए पोर्टल पर भी लांच किया जा चुका है। तबादला प्रक्रिया पूरी होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रुप डी के करीब दो हजार और पदों की मांग सरकार की तरफ से आ सकती है।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों से पोर्टल के माध्यम से पूछा जाएगा कि क्या वह ग्रुप डी की नौकरी करना चाहता है। वह किन पदों पर अपना चयन चाहते हैं अथवा किन पदों पर काम नहीं करना चाहते हैं। अगर कोई विकल्प नहीं भरा जाता है और अभ्यर्थी मेरिट में आ जाता है तो उसका चयन माना जाएगा। अगर कोई उम्मीदवार ग्रुप डी की नौकरी नहीं करना चाहता है और ग्रुप सी में उसका नंबर नहीं आता है तो उसका सरकारी नौकरी के दावा खारिज माना जाएगा।

ग्रुप सी के दस और ग्रुपों के होंगे पेपर

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी के दस और ग्रुपों के लिए पेपर लेगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोग द्वारा 30 व 31 दिसंबर को पांच ग्रुपों के पेपर लिए जाने के बाद छह व सात जनवरी 2024 को ग्रुप सी के ग्रुप नंबर 17, 43, 32 तथा 48 के पेपर लिए जाएंगे। इसी प्रकार ग्रुप नंबर आठ, 11, 12, 13, 14, 46, 50, 52, 55 व 61 के लिए 12 व 13 जनवरी को परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।