RCB's 'captain' again in the hands of Kohli
BREAKING
मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान; लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, कोच्चि से यात्रियों को लेकर आ रहा था, बॉडी पार्ट्स को नुकसान हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक कुमार रॉय DG जेल बनाए गए, 1 ही महीने के अंदर दूसरी बार ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें राहुल गांधी ने मीडिया से कहा- सदन में मुझे बोलने नहीं देते; संसद सत्र के पहले दिन ही हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई पति को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर करंट लगाकर मारा; अब दिल्ली में पत्नी का खौफनाक कांड, प्रेमी के साथ रहने की चाह में की हत्या बरेली में कार सवारों की दबंगई... होमगार्ड बोनट पर लटका, चालक 5 किलोमीटर तक दौड़ाता रहा गाड़ी

फिर से आरसीबी की ‘कप्तानी’ कोहली के हाथ

RCB-Captain

RCB's 'captain' again in the hands of Kohli

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान विराट कोहली कुछ देर के लिए कप्तानी करते दिखे, जो नजारा फैन्स को खूब पसंद आया। दरअसल लखनऊ सुपर जायन्ट्स की पारी के दौरान फाफ डु प्लेसी कुछ देर मैदान पर नहीं उतरे थे और उनकी जगह कप्तानी की बागडोर विराट कोहली ने संभाली थी।

फाफ के मैदान पर वापस आते ही विराट ने कप्तानी वापस उन्हें सौंप दी। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले विराट कोहली ने घोषणा कर दी थी कि यह कप्तान के तौर पर उनका आखिरी आईपीएल सीजन है। इस सीजन के लिए आरसीबी ने फाफ डुप्लेसी को अपना कप्तान नियुक्त किया है। फाफ ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ 96 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। विराट ने अपनी फील्ड प्लेसमेंट और बॉलिंग चेंज से लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीम को शुरू से ही दबाव में डाल दिया।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 181 रन बनाए, जवाब में लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी। इनफॉर्म कप्तान केएल राहुल लखनऊ सुपर जायन्ट्स को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके और टीम शुरू से ही काफी दबाव में नजर आई।