राजकोट टेस्ट में शतक लगाकर रवींद्र जडेजा ने की पूर्व दिग्गज कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन की बराबरी

राजकोट टेस्ट में शतक लगाकर रवींद्र जडेजा ने की पूर्व दिग्गज कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन की बराबरी

Ravindra Jadeja Batting

Ravindra Jadeja Batting

Ravindra Jadeja Batting: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चोट के बाद अपने होम ग्राउंड राजकोट में बिल्कुल राजा की तरह वापसी की. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन जडेजा ने बल्ले से धमाका करते हुए 110 रनों की पारी खेली. वह अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं ऐसे में वह दूसरे दिन अपनी पारी को और भी बड़ा बनाना चाहेंगे. जडेजा को राजकोट का मैदान खूब भाता है. मैच के पहले ही दिन अपने शतक के साथ उन्होंने कपिल देव और आर अश्विन के खास क्लब में जगह भी बना ली है.

कपिल देव और अश्विन के क्लब में शामिल हुए जडेजा

राजकोट टेस्ट में शतक के साथ रवींद्र जडेजा भारत के उन स्टार ऑलराउंडर की लिस्ट में जगह पक्की कर ली है. जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कम से कम 3 हजार से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं. भारत के लिए यह कारनामा सबसे पहले कपिल देव ने किया था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5248 रन और 434 विकेट अपने नाम किए थे. कपिल देव के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आर अश्विन का नाम है. अश्विन ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 3271 रन और 499 विकेट झटके हैं. अब इन दो दिग्गजों के बाद रवींद्र जडेजा भी इस लिस्ट में जुड़ गए हैं. राजकोट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 3003 रन और 280 विकेट झटके हैं.

राजकोट में है जडेजा का गजब का रिकॉर्ड

राजकोट के मैदान पर रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड काफी शानदार है. इस मैदान पर उन्होंने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगया था. अब इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर इस मैदान पर उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया है. राजकोट में जडेजा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखें तो इस मैदान पर उन्होंने 12 मैच की 17 पारियों में 6 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 1564 रन बना चुके हैं. जडेजा का इस दौरान बल्लेबाजी औसत 142.18 का रहा है.

यह पढ़ें:

गुजरात जायंट्स ने कप्तान के नाम का किया ऐलान, बेथ मूनी को दी गई कमान

44 के इमरान ताहिर का बड़ा करिश्मा, T20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले बने चौथे गेंदबाज

Sports: महिला वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना चौथे नंबर पर पहुंचीं