Ram Rahim became emotional after 3 days left in parole

पैरोल में 3 दिन बचे तो राम रहीम हुए भावुक:श्रद्धालुओं से बोला,मेरी क्या औकात ?

ram rheem

Ram Rahim became emotional after 3 days left in parole

हरियाणा डेस्क- राम रहीम अभी पैरोल पर बाहर चल रहा है। बता दें कि राम रहीम की पैरोल की अवधि अब समाप्त होने वाली है,उनकी पैरोल की अवधि में केवल तीन दिन शेष हैं। इस दौरान वो कभी भावुक तो कभी उत्तेजित नज़र आया। इस दौरान राम रहीम श्रद्धालुओं से बोला:मैं तो चौकीदार हूं,मेरी क्या औकात?; अपने प्रवचन के दौरान वो भावुक होकर उनके लिए दिन-रात राम नाम जपने की बात कहता है।

खबरें और भी हैं... हरियाणा में आंदोलन करेंगे शिक्षक: 62 हजार टीचरों की सैलरी फंसी !

राम रहीम का बड़ा दावा 

राम रहीम दावा कर रहा है कि वह तो अपने श्रद्धालुओं का सेवादार और चौकीदार है। उसका काम केवल उन्हें जगाकर परमात्मा की कृपा करवाना है। वह दिन रात अपने प्रेमियों की सेवा में लगा रहता है।राम रहीम ने दावा किया है कि वह जो गुरु मंत्र देगा, उसकी गारंटी है। जो शब्द बताएगा वह 100 प्रतिशत काम करेगा। जो इन्हें जानने आए है वे 15 मिनट इसका जाप करना, नशे की लत छूट जाएगी। हम कैसे गारंटी दे सकते हैं, क्योंकि हमने राम नाप का जाप किया। इसका प्रेमियों को अभ्यास करवाया।

खबरें और भी हैं...विदेश भेजने के मामले में 7 हजार डॉलर की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार

हम सेवादार और चौकीदार हैं
राम रहीम ने कहा कि हम और साढ़े 6 करोड़ लोग परमात्मा के नाम से सारे नजारे ले सकते हैं तो आप नए लोग क्यों नहीं ले सकते। इसलिए हम गारंटी देते हैं, आप लोग करिए तो सही, गुरुमंत्र बताने में 15 मिनट लगेंगे। राम रहीम बोला- सेवादारों ने कहा कि थोड़ा लेट आए, अभी प्रेमी आ रहे हैं। इसलिए मैं आपकी सेवा में थोड़ा लेट हो गया। हम तो सेवादार है चौकीदार है आपके। जो चौकीदार होता है वह तो नौकरों का नौकर होता है, उसकी क्या औकात किसी को इंतजार करवाए। 

 

Ram Rahim became emotional after 3 days left in parole