राजनाथ सिंह ने इजराइली रक्षा मंत्री से अहम रक्षा परियोजनाओं पर की चर्चा

राजनाथ सिंह ने इजराइली रक्षा मंत्री से अहम रक्षा परियोजनाओं पर की चर्चा

Rajnath Singh discussed with Israeli Defense Minister

Rajnath Singh discussed with Israeli Defense Minister

नई दिल्ली। Rajnath Singh discussed with Israeli Defense Minister: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ बातचीत की है। इजराइल और भारत एक-दूसरे के महत्वपूर्ण रक्षा परियोजनाओं को बढ़ावा देंगे। दोनों नेताओं ने सैन्य हार्डवेयर के साझे-विकास से संबंधित प्रमुख परियोजनाओं पर चर्चा की। इजरायल के रक्षा मंत्री बनने के बाद योआव और राजनाथ के बीच यह पहली मुलाकात है।

दोनों देश रक्षा परियोजनाओं को देंगे मजबूती / Both countries will strengthen defense projects

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय रंक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत रक्षा उपकरणों के स्वदेशीकरण और घरेलू निर्माण में भारत की प्राथमिकता को रेखांकित किया है। मंत्रालय ने कहा है कि रक्षा मंत्री ने भारत में एक विश्व स्तरीय रक्षा उत्पादन की स्थिति में इजरायली उद्योगों के सहयोग को स्वीकार किया है।तो वहीं इजरायल को विशेष रूप से विशिष्ट प्रौद्योगिकी में सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ संयुक्त उपक्रम में निवेश को और मजबूत करने का निमंत्रण भी दिया है।

भारत, इजरायल के साथ संबंधों को देता है प्राथमिकता / India gives priority to relations with Israel

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि इजरायल के रक्षा मंत्री मेजर जनरल योआव गैलेंट के साथ बातचीत कर प्रसन्नता हुई। तो वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारत इजरायल के साथ अपने संबंधों को भारत प्राथमिकता देता है। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने की दिशा में उनके साथ काम करने की आशा है। राजनाथ ने कहा- उन्होंने भारत में विश्व स्तरीय डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग ईको सिस्टम के लिए इजरायली उद्योगों के सहयोग के बारे में चर्चा की है।

इजरायल-भारत की कंपनियों के बीच रक्षा मंत्री ने MU पर किए हस्ताक्षर / Defense Minister signed MU between Israel-India companies

इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने ट्वीट कर कहा कि दोनों पक्ष महत्वपूर्ण रक्षा परियोजनाओं को प्रोत्साहित करेंगे। भारत और इजरायल ने हाल ही में अपने कूटनीतिक संबंधों के 30 वर्ष पूरे किए हैं। इसलिए दोनों देश अपने संबंधों को और मजबूत करेंगे। तो वहीं भारत ने अपने बयान में कहा है कि राजनाथ सिंह ने हाल ही में बेंगलुरु में संपन्न एयरो इंडिया के दौरान भारत और इजरायल की कंपनियों के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर को लेकर प्रसन्नता जाहिर की।

पीएम ने की थी इजरायल के बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत / PM had a conversation with Israel's Benjamin Netanyahu

गौरतलब है कि जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझीदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई थी।

यह पढ़ें:

गधे पर बैठ इलाका घूमता है दामाद, रुतबे की उड़ती हैं धज्जियां; होली पर यहां ऐसा क्यों? माला भी पहनाते हैं लोग, जरा वजह जानिए

बीएसएफ ने 1.44 करोड़ के सोने के बिस्कुट के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया

जुनैद-नासिर मर्डर का मुख्य आरोपी भागा नेपाल: राजस्थान पुलिस ने फरारी में बताया हरियाणा पुलिस का हाथ