रघु इंटरनेशनल अकैडमी में स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का रंगारंग आयोजन

Independence Day and Krishna Janmashtami Festival

Independence Day and Krishna Janmashtami Festival

जयपुर। Independence Day and Krishna Janmashtami Festival: रघु इंटरनेशनल अकैडमी, जेडीए कॉलोनी बिंदायका में स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक और देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को पूरी तरह देशभक्ति और भक्ति से भर दिया।
प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू मिश्रा ने प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के महत्व और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा स्वयं प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू मिश्रा द्वारा तैयार की गई तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम की सफलता में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों और देशप्रेम को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।