Punjab News: मोहाली में तीन जिलों की Police का एक्शन, शहर की इन नामी सोसायटियों से 20 लोग गिरफ्त में, ऐसी-ऐसी चीजें मिलीं कि हैरान रह जायेंगे आप

Punjab News: मोहाली में तीन जिलों की Police का एक्शन, शहर की इन नामी सोसायटियों से 20 लोग गिरफ्त में, ऐसी-ऐसी चीजें मिलीं कि हैरान रह जायेंगे आप

Raids in three societies including Jal Vayu Tower in Mohali

Raids in three societies including Jal Vayu Tower in Mohali

Punjab News: सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब सरकार और पुलिस की अपराध के खिलाफ सक्रियता ज्यादा नजर आ रही है| सूबे में आपराधिक गतिविधि का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है| जहां इस कड़ी में वीरवार सुबह चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली में तीन जिलों की पुलिस का संयुक्त एक्शन देखने को मिला है| तीनों जिलों की पुलिस टीमों ने मोहाली की तीन नामी सोसायटियों में जबरदस्त छापेमारी की और इस दौरान टीमों के हाथ बड़ी सफलता लगी|

बतादें कि, रोपड़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर की सुपरविजन में मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर पुलिस के पुलिस अधीक्षकों ने अपनी-अपनी टीम के साथ यह छापेमारी की| मोहाली के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेक शील सोनी, फतेहगढ़ साहिब के पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) रवजोत ग्रेवाल और रूपनगर के पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) संदीप गर्ग अपनी-अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे|

ऐसी-ऐसी चीजें मिलीं कि हैरान रह जायेंगे आप....

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीमों द्वारा मोहाली में ईडन कोर्ट, जल वायु विहार और होमलैंड इन तीन सोसायटियों में छापेमारी की| जहां इस छापेमारी के दौरान पुलिस टीमों ने मौके से 18 ग्राम अफीम, 7 हथियार व 21 लाख रुपये की बरामदगी की| इसके साथ ही 10 वाहनों को भी जब्त किया गया| वहीं 20 संदिग्धों को गिरफ्त में लिया गया| गिरफ्त में लिए गए इन 20 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है| पुलिस टीमों द्वारा बरामद अफीम, हथियारों और नकदी की भी जांच जारी है|

बताया जाता है कि, पुलिस के पास जानकारी पहुंच रही थी कि इन नामी सोसायटियों में कुछ ऐसे लोग रहे रहे हैं जो पहचान में नहीं हैं| इन्हें यहां फ्लैट किराए पर दिए गए हैं| फिलहाल, आने वाले समय में भी पुलिस का छापेमारी अभियान जारी रहने वाला है| डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि छापेमारी अभियान अपराध पर लगाम लगाने और भले लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए चलाया जा रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा| DIG भुल्लर का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से लोगों का वेरिफिकेशन बहुत जरुरी है| आपराधिक प्रवत्ति के लोग किसी भी वेश में कहीं भी अपना ठिकाना बना सकते हैं|

रिपोर्ट- सागर पाहवा