What did Rahul Gandhi say on the Cambridge controversy?

राहुल गांधी ने तोड़ी कैंब्रिज विवाद पर अपनी चुप्पी,कहा संसद में दूंगा जवाब !

Rahul Gandhi broke his silence on Cambridge controversy

Rahul Gandhi broke his silence on Cambridge controversy

Rahul Gandhi broke his silence on Cambridge controversy;कांग्रेस नेता राहुल एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर हैं। और इस बार विपक्ष ने राहुल गाँधी का घेराव लन्दन के कैम्ब्रिज में दिए गए उनके भाषण को लेकर किया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गाँधी ने देश विरोधी भाषण दिया है। जिसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए। तो वहीं राहुल गाँधी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि वो संसद में इसका जवाब  देंगे। 


भाजपा नेता कर रहे माफ़ी की मांग 
राहुल गांधी के बयान को लेकर संसद के भीतर और बाहर भाजपा नेता उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर लगातार चौथे दिन भी संसद में हंगामा हो रहा है। वहीं, अब राहुल गांधी ने पहली बार इस पर टिप्पणी की है।राहुल गाँधी का कहना है कि उन्होंने देश विरोधी कोई बात नहीं की है ,और अगर उन्हें संसद में मौका मिलता है तो वे उसका जवाब जरूर देंगे .

खबरें और भी हैं...... बुरे फंस रहे मनीष सिसोदिया; CBI ने अब इस मामले में एक और FIR दर्ज की, इधर केजरीवाल का PM पर हमला


BJP का राहुल पर जुबानी वार 
उधर, बीजेपी इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर लगातार हमलावर है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अगर राहुल गांधी देश को बदनाम करते हैं, तो इस देश का नागरिक होने के नाते हम चुप नहीं रहेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि कोई अगर देश को गाली देगा तो ये देश उसको कभी माफ नहीं करेगा। राहुल गांधी ने लंदन में जाकर झूठ बोला। संसद में जितना समय उन्हें दिया गया था उससे अधिक उन्होंने बोला। 

खबरें और भी हैं......  गोली लगने के बावजूद हत्यारो से भिड़ा था उमेश :हत्या के 20 दिन बाद सामने आए नए CCTV फुटेज़ ने खोले कई राज़ !

Rahul Gandhi broke his silence on Cambridge controversy