पंजाब आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी; इस तारीख को होने वाला दौरा, आखिरी बार 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान आदमपुर एयरबेस आए थे

Prime Minister Narendra Modi Visit Punjab Breaking News

Prime Minister Narendra Modi Visit Punjab Breaking News

PM Modi Visit Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती के अवसर पर पीएम मोदी 1 फरवरी को पंजाब का दौरा करेंगे। वह जालंधर स्थित डेरा सचखंड बल्लां जाएंगे और यहां नतमस्तक होंगे। बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे के करीब पीएम मोदी डेरा सचखंड बल्लां पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां डेरा सचखंड बल्लां के चीफ संत निरंजन दास से भी मुलाक़ात करने वाले हैं।

हाल ही में, संत निरंजन दास को स्पिरिचुअलिज़्म के लिए 'पद्मश्री अवॉर्ड' देने की भी घोषणा की गई थी। जिसके बाद BJP पंजाब की पूरी लीडरशिप ने डेरा सचखंड बल्लां के चीफ को 'पद्म श्री' का सम्मान मिलने पर बधाई दी थी। वहीं अब प्रधानमंत्री का यह दौरा गुरु रविदास जी की जयंती के पावन अवसर को समर्पित रहेगा। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और डेरा प्रबंधन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

 Prime Minister Narendra Modi Visit Punjab Breaking News

 

आखिरी बार आदमपुर एयरबेस आए थे पीएम

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी बार भारतीय वायुसेना के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस आए थे। उनका यह दौरा 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान 13 मई 2025 को हुआ था। पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर वायुसेना के वीर जवानों से मुलाक़ात की थी और देश के लिए उनके जोश और जज्बे को सलाम किया था। जिन्होंने पाकिस्तान के हमले को रोकने और उसे सटीक जवाब देने में हमारी वायुसेना की अहम भूमिका निभाई। बता दें कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी। जब पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमले की हिमाकत की तो भारतीय वायुसेना ने परखच्चे उड़ाकर रख दिए थे।