पंजाब में पुलिस-गैंगस्टरों में ताबड़तोड़ मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में 1 गैंगस्टर को लगी गोली, बड़ी वारदात करने की फिराक में थे दोनों
Punjab Barnala Police Gangsters Encounter Breaking News
Barnala Police Encounter: पंजाब के बरनाला में मंगलवार सुबह पुलिस और बाइक सवार 2 गैंगस्टरों के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगी। जिस घायल अवस्था में मौके से काबू कर लिया गया। इसके साथ ही दूसरे गैंगस्टर को भी मौके पर ही पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में घायल गैंगस्टर को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची है। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। दोनों गैंगस्टरों की पहचान अकरम (जिसे गोली लगी) और दीपू के तौर पर बताई गई है।

पुलिस को देखते ही फायरिंग करने लगे
मिली जानकारी के अनुसार, बरनाला में नेशनल हाइवे पर संघेड़ा पुल के पास पुलिस ने जब आज इन दोनों गैंगस्टरों को गुप्त सूचना क आधार पर दबोचने की कोशिश की तो घेराबंदी के दौरान इन्होंने पुलिस टीम पर अचानक गोलीबारी कर दी। पुलिस की गाड़ी पर गोलियां लगीं। जिसमें पुलिस के जवान बाल-बाल बचे। वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जहां मुठभेड़ में दोनों गैंगस्टर को काबू कर लिया। पुलिस को इन दोनों गैंगस्टरों की काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस अब आगे की छानबीन और पूछताक्ष कर रही है। पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, कई कारतूस और बाइक बरामद की है।
.jpg)
बड़ी वारदात करने की फिराक में थे दोनों
बताया जा रहा है कि ये गैंगस्टर धमकी देने, हत्या की साजिश, रंगदारी और वसूली जैसे कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं और इन दिनों भी पंजाब में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसीलिए ये इलाके में सक्रिय थे। लेकिन इनका लगातार पीछा कर रही पुलिस इन तक पहले ही पहुंच गई और दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। फिलहाल पुलिस इनकी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है। बरनाला पुलिस के लिए ये एक बड़ी कामयाबी है। इस पूर ऑपरेशन में बरनाला पुलिस टीम के साथ सीआईए टीम भी शामिल रही।
.jpg)
पंजाब में एनकाउंटर का सिलसिला जारी
बहराल पंजाब में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। सीएम भगवंत मान के सख्त निर्देशों के चलते पंजाब में लगातार पुलिस एक्शन मोड में है और इस क्रम में बदमाशों के साथ आएदिन मुठभेड़ होते हुए देखी जा रही है। पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में मुठभेड़ के दौरान अब तक कई बदमाशों को काबू किया जा चुका है। कुछ बदमाश पुलिस की गोली से ढेर भी हो चुके हैं। सीएम मान का कहना है कि पंजाब में अपराध के खिलाफ उनकी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
.jpg)