डेराबस्सी में लॉरेंस गैंग से पुलिस की भीषण मुठभेड़; 2 बदमाशों को गोली लगी, कुल 4 काबू, 15 से 16 राउंड फायरिंग, 7 पिस्तौलें रिकवर
Dera Bassi Encounter Lawrence Bishnoi Gang Crime News
Dera Bassi Encounter: मोहाली के डेराबस्सी में 15 दिनों के भीतर दूसरी बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों के साथ पुलिस की भीषण मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर हाइवे से कुछ दूरी पर ही एक खाली इलाके में पुलिस ने 4 बदमाशों को घेरा और जिसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी है और उन्हें काबू कर अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा 2 अन्य बदमाशों ने पुलिस टीम के आगे सरेंडर कर दिया। काबू किए गए चारो बदमाश पंजाब के ही रहने वाले हैं। इस मुठभेड़ में डेराबस्सी पुलिस के साथ मोहाली पुलिस टीम और एजीटीएफ़ की टीम भी शामिल रही।

जेल से छूटने के बाद यह काम करना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई; गैंगस्टर की इच्छा जान, आप रह जाएंगे हैरान!
सीक्रेट इनपुट पर पुलिस का एक्शन
बताया जाता है कि ये एनकाउंटर हाल ही में 12 नवम्बर को हुए एनकाउंटर से ही लिंक है। जब सीक्रेट इनपुट पर घग्गर के पास पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाशों को घेरकर काबू किया था। घेराबंदी के बाद ये दोनों बदमाश भी पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे थे। जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी थी। वहीं आज हुए इस एनकाउंटर में भी जब पुलिस ने लॉरेंस गैंग के इन 4 बदमाशों को घेरा और सरेंडर करने को कहा तो इन्होंने भी भागने के लिए पुलिस टीम पर गोलीबारी की। लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई ने बदमाशों को काबू कर लिया। जिसमें 2 बदमाशों के गोली भी बजी। बदमाश एक्टिवा और बाइक पर आए हुए थे।
.jpg)
.jpg)
हथियार सप्लाई करने आए थे
एनकाउंटर के बाद मोहाली SSP हरमनदीप सिंह हंस ने मौके का दौरा किया है। SSP ने बताया कि मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को काबू किया गया है। 2 बदमाशों को गोली लगी है। 2 ने सरेंडर किया है। ये सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और मंदीप के निर्देशन में यहां हथियार सप्लाई करने आए हुए थे। ये चारो पंजाब के ही रहने वाले हैं और जेल में रहने के दौरान लॉरेंस गैंग के संपर्क में आए। इनके खिलाफ चोरी और छीनाझपटी के पर्चे दर्ज हैं। बाकी अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। मौके से 7 पिस्टल रिकवर हुए हैं। साथ ही 70 जिंदा कारतूस मिले हैं।
.jpg)
वहीं SSP ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की तरफ से 5 से 6 राउंड फायरिंग की गई। जबकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई। बताया जाता है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और मंदीप द्वारा हथियार सप्ला मॉड्यूल तैयार किया जा रहा था। पहले पकड़े गए 2 बदमाश और ये 4 बदमाश इसी मॉड्यूल का हिस्सा थे। इनसे आगे की जांच और पूछताक्ष की जा रही है। आने वाले समय में और बदमाशों को काबू किया जा सकता है।
.jpg)