बसपा इनेलो गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ ने पृथला विधानसभा से अपना नामांकन भरा

BSP INLD alliance candidate Surendra Vashishth filed his nomination

BSP INLD alliance candidate Surendra Vashishth filed his nomination

भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और बढती गरीबी पर प्रत्याशी ने भाजपा कांग्रेस को जमकर घेरा

भारी जनसैलाब के साथ रोड शो करते हुए सेक्टर 12 पहुंचे बसपा इनेलो प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ

भारी मतों से जितेंगे बसपा इनेलो प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ: संदीप शर्मा पन्हैडा

फरीदाबाद।  अर्थ प्रकाशHaryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक होने के साथ ही सियासत पूरी तरह से गर्मा गई है। प्रदेश की हॉट सीट बनी पृथला सीट पर बुधवार को यहां बसपा इनेलो गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ ने सेक्टर 12 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश में बढती बेरोजगारी, गरीबी व भ्रष्टाचार पर चिंता जताते हुए पूर्व में रही कांग्रेस व भाजपा सरकार को घेरा। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, भ्रष्टाचार चरम पर है, परिवार पहचान पत्र में खामियों के चलते गरीबी के नाम पर अमीरों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने आजाद समाज पार्टी और जेजेपी के बीच हुए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आजाद समाज पार्टी से प्रदेश की सभी 90 सीटों को जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने खरीद लिया है, यही कारण है कि जेजेपी पार्टी में मेहनत व ईमानदारी से काम करने वाले अरविंद शर्मा जैसे कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर उनके भविष्य को चौपट करने का काम किया है।

नामांकन के दौरान बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ के साथ बसपा कार्यकर्ताओं के अलावा बसपा के वरिष्ठ एवं ब्राह्मण नेता संदीप शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बसपा नेता एवं ब्राह्मण नेता संदीप शर्मा ने दावा किया कि इस बार प्रदेश की जनता भाजपा से दुखी है। इसलिए प्रदेश में बसपा इनेलो गठबंधन की सरकार बनेगी और पृथला विधानसभा की जनता बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ भारी मतों से चुनाव जिताएगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, बसपा के जिलाअध्यक्ष सरदार उपकार सिंह, जिला सचिव कर्ण सिंह भी मौजूद रहे।

BSP INLD alliance candidate Surendra Vashishth filed his nomination

नामांकन से बसपा प्रत्याशी के बघौला स्थित निवास एवं कार्यालय पर यज्ञ हवन का आयोजन किया। इसके बाद यहां से काफिला फतेहपुर बिल्लौच पहुंचा। जहां बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ की ओर से आयोजित जनसभा में इनेलो व बसपा कार्यकर्ताओं के अलावा काफी संख्या में इलाके के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान इलाके के मौजिज लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर इनेलो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, इनेलो नेता अन्नू कौर, देवेंद्र तेवतिया, बच्चू सिंह तेवतिया, अजय चौधरी व बोधराज चौधरी के अलावा पंडित मामचंद, करनैल सरपंच, वेदराम मोहना, ताराचंद सरपंच, पंडित ज्ञानदेव शर्मा, एडवोकेट बृजमोहन वशिष्ठ, इंद्रपाल शर्मा, पंडित हेतलाल सरपंच डाढौता, डॉक्टर प्रभु दयाल, महेश शर्मा, दिनेश दलाल, खंदावली से रिजाउद्दीन, घाघौल से रूस्तम खान्र अटेरना से अशरद के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

वादों की लगाई झड़ी

नामांकन समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए इनेलो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान व बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि इस बार प्रदेश में बसपा इनेलो गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने वादों की झडी लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर गरीब जनहित में कार्य किए जाएंगे।  चौधरी देवीलाल जी ने 35 वर्ष पहले जो वृद्ध पेंशन योजना शुरू की थी, 
इनलो, बसपा सरकार बनने पर इस पेंशन राशि को बढ़ाकर 7500 किया जाएगा। यदि कोई बच्चा नौकरी से वंचित रह गया तो उसे मायूस नहीं होने देंगे। उसे 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देकर आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:

हरियाणा चुनाव: AAP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, तोशाम और पलवल से इन्हें दिया टिकट

हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने स्टार प्रचारक उतारे; जेल में बंद केजरीवाल का भी नाम, CM भगवंत मान और पंजाब के मंत्री भी आएंगे

हरियाणा में AAP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट आ गई; इसमें 21 उम्मीदवार घोषित, लाडवा से CM सैनी के खिलाफ जोगा सिंह को टिकट