Punjab Schools Timing Changed: पंजाब में बदल गया स्कूलों का समय, जानिए नई Timing क्या?

Punjab Schools: पंजाब में बदल गया स्कूलों का समय, जानिए नई Timing क्या?

Punjab Schools Timing Changed

Punjab Schools Timing Changed

Punjab Schools Timing Changed : गर्मी (Summer) और सर्दी (Winter) के सीजन की जब-जब एंट्री होती है तो इसे देखते हुए स्कूलों के समय (Schools Timings) में बदलाव कर दिया जाता है| अब जब सर्दी का सीजन आ गया है तो देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूलों का समय बदल दिया जाएगा| जैसे पंजाब में बदल दिया गया है|

यह पढ़ें - पंजाब में लुटेरों पर गार्ड की गोलीबारी: पेट्रोल पंप पर लूट करने आए थे, पिस्टल से धमकाते ही मारी गोलियां, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा...

रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों का समय 1 नवंबर से बदल दिया है| नए समय (Punjab Schools New Timing) के अनुसार, अब सरकारी स्कूलों का समय सुबह 9.00 से 3.00 बजे तक का होगा| जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर से 28 फरवरी तक स्कूलों का समय यही रहेगा|