पंजाब के बिजली मंत्री का बड़ा बयान: हरभजन सिंह ने बिजली की बढ़ी मांग पर फोड़ दिया संकट का सारा ठीकरा, और क्या बोले Video में सुनिए

पंजाब के बिजली मंत्री का बड़ा बयान: हरभजन सिंह ने बिजली की बढ़ी मांग पर फोड़ दिया संकट का सारा ठीकरा, और क्या बोले Video में सुनिए

Punjab Power Minister Statement on Power Crisis

Punjab Power Minister Statement on Power Crisis

Punjab News : पंजाब में बढ़ती गर्मी के बीच गुल होती बिजली से सूबे के लोग बेहाल नजर आ रहे हैं| लोग इतने ज्यादा परेशान हैं कि उनमें गुस्सा तक फूट पड़ा है| लोगों का गुस्सा जायज भी है क्योंकि बिजली संकट के चलते उनके कई काम भी रुक रहे हैं| फिलहाल, सूबे में जन्मे बिजली संकट पर अब बिजली मंत्री हरभजन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है| हरभजन सिंह ने बिजली संकट का सारा ठीकरा बिजली की बढ़ी मांग पर फोड़ दिया है|

दरअसल,  बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया| जिसमें उन्होंने कहा - बढ़ती गर्मी के चलते पिछले साल के मुकाबले पंजाब में बिजली की मांग में 40 प्रतिशत वृद्धि हुई है। हरभजन सिंह ने कहा कि बिजली की समस्या से अकेले पंजाब ही नहीं परेशान है बल्कि पूरे देश में ऐसी स्थिति नजर आ रही है| सिंह ने कहा कि तकनीकी खामी के कारण रोपड़ पावर प्लांट बंद हो गया था जिसके चलते पंजाब में बिजली प्रभावित हुई| लेकिन अब उसे ठीक कर दिया गया है और बाकि पावर प्लांट की दिक्कत भी दूर की जा रही है| सीएम भगवंत मान लगातार पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं| जल्द ही पंजाब में बिजली को लेकर स्थिति बेहतर होगी|

पुरानी सरकारों पर निशाना साधा...

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने पंजाब की पुरानी सरकारों पर निशाना साधा| सिंह ने कहा कि इन सरकारों  के रहते पावर प्लांटों की बुरी हालत कर दी गई| इन्हें समय रहते अपग्रेड नहीं किया गया| अगर किया गया होता तो ऐसी स्थिति आज पैदा न होती|

इधर केजरीवाल ने भी कही बिजली संकट की बात ....

इधर केजरीवाल ने भी कही बिजली संकट की बात कही है| केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- देश भर में बिजली की भारी समस्या हो रही है। अभी तक दिल्ली में हम लोग किसी तरह से मैनेज किए हुए हैं। पूरे भारत में स्थिति बेहद गंभीर है। हम सबको मिलकर जल्द ही इसका समाधान निकालना होगा। इस समस्या से निपटने के लिए त्वरित ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है।

सुनिए पंजाब के बिजली मंत्री को .....