पंजाब पुलिस ने मूसेवाला केस में दो वांटेड शूटर को किया ढेर, 4 घंटे चला एनकाउंटर

पंजाब पुलिस ने मूसेवाला केस में दो वांटेड शूटर को किया ढेर, 4 घंटे चला एनकाउंटर

पंजाब पुलिस ने मूसेवाला केस में दो वांटेड शूटर को किया ढेर

पंजाब पुलिस ने मूसेवाला केस में दो वांटेड शूटर को किया ढेर, 4 घंटे चला एनकाउंटर

अमृतसर। Amritsar Encounter पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े 2 शूटर मनप्रीत सिंह मनु और जगरूप सिंह रूपा का पंजाब पुलिस ने 5 घंटे के एनकाउंटर के बाद अंत कर दिया। ये दोनों अटारी के पास भकना गांव में एक सुनसान कोठी में छिपे थे। सुबह करीब 11 बजे शुरू मुठभेड़ में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली। शाम करीब 4 बजे एनकाउंटर समाप्त हुआ।

मुठभेड़ के बाद लोग घरों से निकलकर गांव में एकत्र होने शुरू हो गए। उधर, डीजीपी गौरव यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मनप्रीत सिंह मनु और जगरूप सिंह रूपा के एनकाउंटर में मारे जाने की पुष्टि की। पुलिस ने मौके से एके-47 और पिस्तौल बरामद की है।

निजी चैनल के पत्रकार को लगी गोली

गैंगस्टरों के पास एके-47 जैसे आधुनिक हथियार थे, जिनकी मदद से वे लगातार पुलिस को चुनौती देते रहे। एनकाउंटर में तीन पुलिस वाले घायल हुए हैं। एक निजी चैनल के पत्रकार को टांग में गोली लगी है, उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। 

इससे पहले दोनों तरफ से लगभग 100 राउंड गोलियां चली। पुलिस के कमांडो लगातार हवेली के भीतर घुसने का प्रयास करते रहे लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़ते, गैंगस्टर फायरिंग शुरू कर देते। इसके बाद पुलिस की 2 गाड़ियां हथियार लेकर हवेली की तरफ पहुंची। मौके पर बख्तबंद वाहन भी बुलाए गए, हालांकि एक की एंबुलेंस से टक्कर हो गई।

लगातार गोलाबारी करते रहे गैंगस्टर

पाकिस्तानी सीमा के पास सुनसान इलाके में बनी एक पुरानी हवेली में गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मनु और जगरूप सिंह उर्फ रूपा खुद को छिपाए बैठे थे। उनके पास एके-47 सहित भारी मात्रा में हथियार थे। इस कारण बुलेट प्रूफ गाड़ियां भी मंगवाई गईं और एनकाउंटर इतनी देर तक चला। 

jagran

मनप्रीत और रूपा दोनों सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले उन तीन शूटरों में शामिल थे, जिन्हें एक वीडियो फुटेज में पिछले दिनों मोगा में घूमते देखा गया था। 

jagran

अमृतसर में  पाकिस्तानी सीमा से सटे अटारी के पास पुलिस और गैंगस्टरों में 5 घंटे से मुठभेड़ चली। पुलिस ने बुलेटप्रूफ गाड़ियों का प्रयोग किया।

इससे पहले, अमृतसर पुलिस की कई गाड़ियां भारत-पाक सीमा की तरफ एनकाउंटर साइट पर बैकअप टीम के तौर पहुंची। बता दें कि मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। उसने पिछले दिनों आडियो जारी करके कहा था कि उन्हें सिद्धू मूसेवाला की जान लेने का कोई अफसोस नहीं है। 

jagran

एक घर की छत से गैंगस्टरों को ललकारते हुए पुलिस की टीम। 

वीडियो फुटेज में दिखे थे गैंगस्टर मनप्रीत और रूपा

पिछले दिनों एक वीडियो फुटेज सामने आया था। इसमें मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर मनप्रीत उर्फ मन्नू और जगरुप सिंह उर्फ रूपा चोरी की बाइक पर तरनतारन की ओर जाते नजर आए थे। सीसीटीवी फुटेज 21 जून का मोगा शहर का था। इससे यह साबित हो गया कि मूसेवाला हत्याकांड के 24 दिन बाद भी ये दोनों शूटर पंजाब में ही घूम रहे थे। सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या गत 29 मई को गांव जवाहरके में हुई थी।