Punjab Petrol Pump Workers Loot: पंजाब में बड़ी लूट; पेट्रोल पंप कर्मियों से 40 लाख ले गए बदमाश, चलाईं गोलियां

पंजाब में बड़ी लूट; पेट्रोल पंप कर्मियों से 40 लाख ले गए बदमाश, चलाईं गोलियां, बैंक आ रहे थे

 Punjab Petrol Pump Workers Loot

Punjab Petrol Pump Workers Loot News

Punjab Petrol Pump Workers Loot News: पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब में लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। यहां जी.टी. सरहिंद रोड पर नकाबपोश बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मियों से 40 लाख रूपए की लूट कर ली। बताया जाता है कि, बदमाश भी कार से आए थे। बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों के सामने अपनी कार लगा ली और बंदूकें निकाल फायरिंग करने लगे। इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों से 40 लाख रूपए का कैश लिया और मौके से फरार हो गए। इधर, बदमाशों के भागने के बाद कर्मियों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। पेट्रोल पंप भारत पेट्रोलियम कंपनी का है।

बैंक आ रहे थे जमा कराने

जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप के कर्मचारी 40 लाख रूपए का कैश लेकर बैंक आ रहे थे। उन्हें यह बड़ी रकम बैंक में जमा करानी थी। उन्हें नहीं मालूम था कि बदमाशों ने उन्हें लूटने के लिए उनपर घात लगा रखी है। कर्मियों के मुताबिक, जैसे ही वह ओवरब्रिज से गाड़ी निकालने लगे तो 4 बदमाशों ने अपनी कार आगे खड़ी कर दी और उतरकर फायरिंग शुरू कर दी।

फिलहाल, लूट की घटना के बाद जगह-जगह नाकबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्त में लेने की बात कही जा रही है। वारदात की जांच जारी है।