Mohali Police Encounter: मोहाली में एनकाउंटर, तड़-तड़ चलीं गोलियां; एक बदमाश गोली लगने के बाद काबू, नामी गैंगस्टर का साथी
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

मोहाली में एनकाउंटर, तड़-तड़ चलीं गोलियां; एक बदमाश गोली लगने के बाद काबू, नामी गैंगस्टर का करीबी साथी, भागने की फिराक में था

Punjab Mohali Police Miscreant Encounter

Punjab Mohali Police Miscreant Encounter Crime News

Mohali Police Encounter: चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली जिले में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में दोनों ओर से तड़ा-तड़ गोलियां चलीं। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगने की खबर है। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में काबू कर लिया है। उक्त बदमाश नामी गैंगस्टर लकी पटियाल का करीबी साथी बताया जा रहा है और यह कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।

भागने के चलते पुलिस पर फायरिंग की

जानकारी के अनुसार, मोहाली के मुल्लांपुर इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी। जहां खुद को घिरा देख उसने टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाश को काबू कर लिया। इस दौरान बदमाश को गोली लग गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।

मालूम रहे कि, हाल ही में मोहाली के डेराबस्सी में ही एक बदमाश को एनकाउंटर के बाद काबू किया गया था। उसे भी गोली लगी थी। वहीं जालंधर में भी मुठभेड़ हुई थी। फिलहाल, सीएम भगवंत मान के निर्देशों के चलते पंजाब में लगातार पुलिस एक्शन मोड में है और इस क्रम में बदमाशों के साथ मुठभेड़ जारी है। अब तक पंजाब में कई बदमाशों को काबू किया जा चुका है।

Punjab Mohali Police Miscreant Encounter