पंजाब के विधायक पर हरियाणा में केस: तीन साल पुरानी चुनावी रंजिश में कैथल में FIR दर्ज
- By Gaurav --
- Thursday, 30 Oct, 2025
Punjab MLA booked in Haryana
Punjab MLA booked in Haryana : हरियाणा के कैथल में एक युवक की टांगें तोड़ने का मामला सामने आया है। आरोप है कि यह घटना तीन साल पहले हुए पंचायत चुनाव की रंजिश में हुई। पंजाब के शुतराणा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलवंत बाजीगर, उनके दो बेटों और अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगा है।
पीड़ित गुरचरण की शिकायत पर कैथल पुलिस ने विधायक कुलवंत बाजीगर, उनके दो बेटों और अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115, 126, 140(2), 351(2), 61 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत FIR दर्ज की है।
घटना के बाद गुरचरण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी विवाद के चलते उनका अपहरण किया गया। उन्हें हाथ और आंखों पर पट्टी बांधकर एक नहर के पास ले जाया गया।
गुरचरण के अनुसार, अपहरणकर्ताओं में से एक ने उन पर बंदूक तान दी। दूसरे ने विधायक कुलवंत बाजीगर के बेटे गुरमीत उर्फ विक्की से वीडियो कॉल की। अन्य साथियों में हरदीप सरपंच और सतपाल शामिल थे। गुरचरण ने यह भी बताया कि यह विवाद जमीन पर कब्जे से जुड़ा है, जिसकी निशानदेही होनी थी।
वीडियो में गुरचरण ने विधायक कुलवंत बाजीगर को चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने पहले विधायक के भाई की सरपंची कोर्ट से खारिज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद उन्हें धमकियां मिलीं और विधायक ने उन पर पहले भी मामले दर्ज करवाए हैं। गुरचरण ने इस मामले में पूरी कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है।