Punjab Mann Govt vs Governor Controversy on Special Session

पंजाब में मान सरकार और गवर्नर में तनातनी; अब इस मसले पर आ गए आमने-सामने, पुरोहित ने दाग दिए ये सवाल

Punjab Mann Govt vs Governor Controversy on Special Session

Punjab Mann Govt vs Governor Controversy on Special Session

Punjab Mann Govt vs Governor Controversy: पंजाब में भगवंत मान सरकार और गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के बीच टकराव खत्म नहीं हो रहा है। आएदिन किसी न किसी मसले पर दोनों पक्षों में तल्खी देखी जा रही है। वहीं अब विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर गवर्नर पुरोहित ने मान सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मान सरकार द्वारा 19 और 20 जून को बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर गवर्नर पुरोहित ने पूछा है कि, आखिर किस लिए विशेष सत्र बुलाया गया है? क्या आधार है? सत्र बुलाने का एजेंडा क्या है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने विधानसभा सचिवालय को लेटर लिखकर जवाब मांगा है।

बतादें कि, इससे पहले नवंबर 2022 में भी इसी तरह से मान सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था और इस बीच गवर्नर पुरोहित से विवाद हो गया था। दरअसल, पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने विशेष सत्र को खारिज कर दिया था। यही वो मौका था जिसके बाद मान सरकार और गवर्नर पुरोहित में वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया और अबतक जारी है।

वहीं बाद में मान सरकार गवर्नर की रोक-टोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी पहुंची थी। जहां सुप्रीम कोर्ट ने गवर्नर से कहा था कि, सत्र बुलाने से रोका नहीं जा सकता। सत्र बुलाने की इजाजत दी जाए। हालांकि, इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने मान सरकार को भी एक नसीहत दी थी और कहा था कि, सरकार गवर्नर को हर जानकारी दे। सरकार को गवर्नर के सवालों का जवाब देना होगा।

'मेरी सरकार' वाले बयान पर भी छिड़ा है विवाद

बतादें कि, हाल ही में सीएम मान दिल्ली में आयोजित आम आदमी पार्टी की महारैली में पहुंचे थे। जहां महारैली के मंच से ही सीएम मान ने पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के बारे में बयानबाजी की। उन पर निशाना साधा। मान ने कहा कि, गवर्नर बजट सेशन में 'मेरी सरकार' नहीं बोल रहे थे। फिर मैंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ले जाऊंगा तो बोलने लगे।

इधर, सीएम मान के इसी बयान पर अब गवर्नर पुरोहित ने पलटवार किया है। पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसी दौरान उन्होंने दिल्ली में दिए गए उनके बारे में सीएम भगवंत मान के बयान पर अपना जवाब दे दिया। गवर्नर पुरोहित, सीएम पर हमलावार भी नजर आए।

सीएम मान के बयान पर जवाब देते हुए गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि, ये मेरी ही सरकार है। मैं भला मेरी सरकार क्यों नहीं बोलूंगा। एक बार नहीं, बार-बार बोलूंगा। गवर्नर ने कहा कि, सीएम रिकॉर्ड पेश करें कि मैंने 'मेरी सरकार' बोलने से विरोध किया है। पुरोहित ने कहा कि, मुझे छोटी से छोटी बात याद रहती है।

सुप्रीम कोर्ट ने CM को भी तो कहा था, हर जवाब दें

इस दौरान गवर्नर पुरोहित ने सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश का भी जिक्र किया। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा था कि, सीएम को गवर्नर के हर सवाल का जवाब देना होगा। यह सीएम की सैंवधानिक जिम्मेदारी है। गवर्नर पुरोहित ने कहा कि, सीएम भगवंत मान ने मेरी 10 चिट्ठियों को जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- पंजाब में विजिलेंस का बड़ा एक्शन; CIA इंस्पेक्टर को उठाया, होटल कारोबारी से कर रहा था यह बड़ी डिमांड