पंजाब में हेल्थ मिनिस्टर पर भारी बवाल: अस्पताल का दौरा करने पहुंचे तो VC को जबरदस्ती सबके सामने गंदे-कटे-फटे गद्दे पर लिटा डाला, बेइज्जती पर अब अफसर ने उठा लिया यह कद

पंजाब में हेल्थ मिनिस्टर पर भारी बवाल: अस्पताल का दौरा करने पहुंचे तो VC को जबरदस्ती सबके सामने गंदे-कटे-फटे गद्दे पर लिटा डाला, बेइज्जती पर अब अफसर ने उठा लिया यह कदम

Punjab Health Minister on VC of Baba Farid Medical University

Punjab Health Minister on VC of Baba Farid Medical University

Punjab Health Minister on VC of Baba Farid Medical University : पंजाब में मान सरकार (Bhagwant Mann Government) में हेल्थ मिनिस्टर (Health Minister) पर भारी बवाल पैदा हो गया है| दरअसल, हेल्थ मिनिस्टर चेतन सिंह जोड़ामाजरा बीते शुक्रवार को फरीदकोट में गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे थे| अस्पताल के निरीक्षण के दौरान हेल्थ मिनिस्टर को कई खामियां देखने को मिलीं| जिसके बाद वह भड़क उठे| उन्होंने इसके लिए अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई| लेकिन इस फटकार के दौरान मौके पर मौजूद बाबा फरीद यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंसेस के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर (VC Dr. Raj Bahadur Baba Farid Medical University) उनकी नजरों में ज्यादा चढ़ गए|

हेल्थ मिनिस्टर चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने व्यवस्थाओं में खामियों का पूरा का पूरा ठीकरा वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर पर ही फोड़ दिया| चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने वाइस चांसलर से कहा कि उनके हाथ में सबकुछ होने के बावजूद उन्होंने खामियों को दूर नहीं किया| वहीं, वाइस चांसलर पर हेल्थ मिनिस्टर चेतन सिंह जोड़ामाजरा का गुस्सा यहीं नहीं थमा|

VC को जबरदस्ती सबके सामने गंदे-कटे-फटे गद्दे पर लिटा डाला ...

बतादें कि, हेल्थ मिनिस्टर चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर को उन्हीं गंदे-कटे-फटे गद्दे पर लेटने को कहा जिनमें अस्पताल में मरीज लेटने को मजबूर थे| ख़ास बात यह रही कि चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने VC को जबरदस्ती सबके सामने गंदे-कटे-फटे गद्दे पर लिटाया| वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर लेटने पर हिचकिचा रहे थे लेकिन हेल्थ मिनिस्टर ने हाथ पकड़कर उन्हें लिटा दिया|

बेइज्जती पर अब VC ने उठा लिया यह कदम ...

उस दौरान तो वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर कुछ नहीं कह पाए| जैसा हेल्थ मिनिस्टर ने कहा वैसा किया| लेकिन वाइस चांसलर को हेल्थ मिनिस्टर के ऐसा करने से बेइज्जती बहुत लगी| और इसीलिए उन्होंने बाद में सीएम भगवंत मान को अपना इस्तीफा भेज दिया|

बताया जा रहा है कि, वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर बेइज्जती से बेहद आहत हैं और उनको देखते हुए मेडिकल यूनियन में रोष दौड़ गया है| हेल्थ मिनिस्टर का विरोध करने की बात कही जा रही है| इसके अलावा बताया जाता है कि, अमृतसर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव देवगन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केडी सिंह और VC के सेक्रेटरी ओपी चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया है|

VC of Baba Farid Medical University
VC of Baba Farid Medical University

विपक्ष भी भड़का...

इधर, हेल्थ मिनिस्टर चेतन सिंह जोड़ामाजरा की ऐसी कार्रवाई को देखते हुए विपक्ष ने भी अब मान सरकार को घेर लिया है| कांग्रेस नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने कहा कि सीएम भगवंत मान को एक मेडिकल दिग्गज को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए अपने स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। ऐसा कृत्य हमारे मेडिकल स्टाफ का मनोबल गिराएगा|

वहीं, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वरिंग ने भी इसपर आपत्ति जताई और कहा कि आम आदमी पार्टी प्रचार पाने के लिए किस हद तक जाएगी| आप सरकार उन लोगों का अपमान कर रही है जिन्होंने कोरोना के समय पंजाब को बचाया|

जाखड़ ने भी बोला हमला...

इधर, भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने भी हेल्थ मिनिस्टर चेतन सिंह जोड़ामाजरा के इस कृत्य पर सवाल उठाये| सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रतिष्ठित डॉ राज बहादुर के साथ किया गया ऐसा व्यवहार शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है। फंड्स, हेल्थ इंफ्रा को ठीक करेंगे, न कि इस तरह का व्यवहार| भगवंत मान को अपने मंत्री से चिकित्सा बिरादरी से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए|

वीडियो में देखिये क्या हुआ था ... (ANI के हवाले से)