Punjab government changed the timing of government offices located in Punjab and Chandigarh

पंजाब सरकार ने पंजाब और चंडीगढ़ में स्थित सरकारी दफ़्तरों का समय बदला

Punjab government changed the timing of government offices located in Punjab and Chandigarh

Punjab government changed the timing of government offices located in Punjab and Chandigarh

Punjab government changed the timing of government offices located in Punjab and Chandigarh- पंजाब सरकार द्वारा पंजाब और चंडीगढ़ में स्थित अपने सभी दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है। यह फ़ैसला अत्यधिक गर्मी के दौरान बिजली की खपत को घटाने और दफ्तरों में बेहतर तालमेल और नियंत्रण को यकीनी बनाने के लिए लिया गया है।

अब 2 मई, 2023 से सभी सरकारी दफ़्तर प्रात:काल 07: 30 बजे खुलेंगे और दोपहर 02: 00 बजे बंद होंगे। यह समय सारणी 15 जुलाई, 2023 तक लागू रहेगी। यह बदला नया समय क्षेत्रीय दफ़्तरों, सिवल सचिवालय और अन्य मुख्य दफ़्तरों समेत सभी दफ़्तरों में एकसमान लागू होगा।  

गर्मियों में बिजली की माँग बहुत ज़्यादा होती है। इसको ध्यान में रखते हुये दफ़्तर खुलने के समय में बदलाव किया गया है जिससे बिजली की खपत में काफ़ी कमी आने की उम्मीद है।

पंजाब सरकार की तरफ से दफ्तरों के कामकाज को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सभी मुलाजिमों को सहयोग देने और नये समय की पालना करने के लिए कहा गया है। सरकार ने लोगों को भी अपील की है कि वह सरकारी दफ्तरों के बदले हुए नये समय का ध्यान रखें और उस अनुसार ही अपने कामकाज के लिए सरकारी दफ्तरों में पहुँच करें।

 

यह भी पढ़ें: Punjab: विजीलैंस ब्यूरो द्वारा सीडीपीओ और उसका चपड़ासी 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू