Punjab Cabinet Decisions Latest News: पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले; इन विभागों में निकाली जाएंगी नौकरियां

पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले; इन विभागों में निकाली जाएंगी नौकरियां, स्क्रैप पॉलिसी लाएगी सरकार

Punjab Cabinet Decisions Latest News

Punjab Cabinet Decisions Latest News

Punjab Cabinet Decisions Latest News: सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक की गई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट में सबसे बड़ा फैसला नौजवानों के रोजगार को लेकर हुआ है।

पंजाब में मिल्कफेड के तहत करीब 500 पदों पर भर्ती

फैसलों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने बताया कि, मिल्कफेड के तहत भर्तियों को मंजूरी दी गई है। चीमा ने कहा कि वेरका मिल्क प्लांट में ग्रुप-सी व डी के करीब 500 पद खाली पड़े हैं। जो कि आने वाले दिनों में भरे जाएंगे और यह भर्ती पारदर्शिता के साथ होगी।

पंजाब सचिवालय में करीब 150 पदों पर भर्ती

हरपाल चीमा ने बताया कि, पंजाब सचिवालय में भी भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दी गई है। चीमा के अनुसार, पंजाब सिविल सेक्रेट्रिएट में सेवादार के करीब 150 रिक्त पद भरे जाएंगे। साथ ही चौकीदार के पदों पर भी नियुक्तियां होंगी|

पंजाब में स्कूलों की साफ-सफाई और सुरक्षा पर बड़ा कदम

वहीं हरपाल चीमा ने बताया कि, पंजाब में स्कूलों की साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्कूलों की साफ-सफाई और सुरक्षा के लिए भर्ती की जाएगी। जिससे लोगों को और रोजगार मिलेगा। चीमा ने बताया कि, इसके लिए 33 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है। ये भर्ती स्कूल मैनेजमेंट के स्तर पर ही होगी। लेकिन पारदर्शिता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं हो सकेगा|

पंजाब में स्क्रैप पॉलिसी लाएगी सरकार

मंत्री चीमा ने बताया कि पंजाब सरकार स्क्रैप पॉलिसी लाएगी। जिसके तहत नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा और उनपर टैक्स में छूट दी जाएगी। चीमा ने कहा कि पुराने वाहन सड़क पर लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं।

पिछली कैबिनेट बैठक में भी रोजगार को लेकर हुए थे बड़े फैसले

मालूम रहे कि, इससे पहले पंजाब की पिछली कैबिनेट बैठक में भी रोजगार को लेकर बड़े फैसले हुए थे। पंजाब पुलिस में हर साल 1800 कांस्टेबल और 300 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती को मंजूरी दी गई थी| इसके अलावा कैबिनेट में पटवारी के करीब 700 पदों को भरने की मंजूरी मिली थी। साथ ही NCC की भी 200 पोस्टें भरी जाने की बात कही गई थी।

यह पढ़ें- हार्ट अटैक का एक और खौफनाक VIDEO; Gym में शख्स की 5 सेकेंड में मौत, एक्सरसाइज के बाद जैकेट उतार रहा था, अचानक लड़खड़ाया और मर गया