Punjab BJP-SAD No Alliance- पंजाब में BJP का बड़ा ऐलान; अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी, यह फैसला क्यों?
BREAKING
ईरान से लड़ाई में इजरायल के रोज खर्च हो रहे 17.32 अरब रुपए; ईरानी हमले से इजरायली शहरों में इमारतें तबाह, भयानक हैं ये वीडियो हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी; PGI पोस्टमॉर्टम हाउस के पास सुसाइड से हड़कंप, बताया जा रहा यह कारण हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक्सटेंशन; कार्यकाल बढ़ाया गया, सिफारिश पर केंद्र सरकार की मंजूरी, इसी 30 जून को रिटायरमेंट IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा

पंजाब में BJP का बड़ा ऐलान; अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बताया- यह फैसला क्यों?

Punjab BJP-SAD No Alliance BJP To Contest Lok Sabha Election Alone

Punjab BJP-SAD No Alliance BJP To Contest Lok Sabha Election Alone

Punjab BJP-SAD No Alliance: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में बीजेपी और अकाली दल में गठबंधन की चर्चाएं ज़ोरों पर थीं। मगर इन चर्चाओं पर अब पूर्ण विराम लग गया है। बीजेपी ने फाइनल ऐलान कर दिया है कि, पंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा। बीजेपी अकेले ही पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने उतरेगी। पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने यह ऐलान किया।

जाखड़ ने बताया- यह फैसला क्यों?

बीजेपी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मंगवालार सुबह ही अकाली दल से गठबंधन न होने की जानकारी दी है। जाखड़ ने कहा कि, पंजाब में बीजेपी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी ने यह फैसला लोगों से रायशुमारी, पार्टी कार्यकर्ताओं और अलग-अलग नेताओं से राय लेने और साथ ही पंजाब के भविष्य और यहां की जवानी-किसानी और पंजाब के व्यापारी, संगतकार, मजदूर व पिछड़ा वर्ग की बेहतरी और मजबूती के लिए लिया है।

सुनील जाखड़ ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए अब तक जो काम किए। वो पहले किसी ने नहीं किए। इसलिए पंजाब के लोग पंजाब की मजबूती, बेहतरी, तरक्की और अमन-शांति के मद्देनजर 1 जून को वोटिंग करें।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था- बातचीत चल रही

मालूम रहे कि इससे पहले एक न्यूज़ चैनल शो में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि पंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन की बातचीत चल रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात पर ज़ोर दिया था कि बीजेपी चाहती है कि NDA के सभी पुराने सहयोगी फिर से एक साथ इकट्ठा हों। एनडीए के पुराने सदस्य वापस लौटें और सभी एक साथ आएं। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि उनकी पार्टी (बीजेपी) को उसका उचित हिस्सा मिलना चाहिए। शाह ने कहा था कि पंजाब में इस बार बीजेपी की लोकसभा सीटें बढ़ेंगी। ज्ञात रहे कि, 2020-21 में तीन कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान अकाली दल ने बीजेपी और NDA से गठबंधन तोड़ लिया था।

लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी हो चुका

पिछले दिनों चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार, कुल 7 चरणों में देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। पंजाब और चंडीगढ़ में आखिरी चरण में चुनाव होगा। 1 जून को वोटिंग की जाएगी और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।