Robert Vadra Land Case: प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को ED ने बुलाया; गुरुग्राम लैंड केस में पूछताक्ष के लिए फिर से समन
BREAKING
BJP नेता के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप: मेरठ में लिफ्ट देकर कमरे में ले गए, हाथ-पैर बांधकर दरिंदगी की; पति से लड़कर निकली थी चंडीगढ़ प्रशासक ने स्टैंडिंग कमेटियों की घोषणा की; कई प्रमुख हस्तियों को जगह, देखिए किस कमेटी का कौन अध्यक्ष, कौन सदस्य बनाए गए अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए '75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए'; RSS प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश, कहा- किसी और को भी तो मौका मिले पंजाब विधानसभा में अमन अरोड़ा और बाजवा में तेज बहस; सदन को 'स्टेज' कहने पर माहौल गर्म हुआ, BBMB से CISF हटाने का प्रस्ताव पेश

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को ED ने बुलाया; गुरुग्राम लैंड केस में पूछताक्ष के लिए फिर से समन, वाड्रा ने कहा- ये लोग मुझे दबाएंगे

Priyanka Gandhi Husband Robert Vadra Summons By Enforcement Directorate

Priyanka Gandhi Husband Robert Vadra Summons By Enforcement Directorate

Robert Vadra Land Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा को गुरुग्राम लैंड डील केस में आज पूछताक्ष के लिए बुलाया है। वहीं ED से समन मिलने के बाद रॉबर्ट वाड्रा एजेंसी के कार्यालय पहुंच गए हैं। इससे पहले ईडी ने उन्हें 8 अप्रैल को भी समन भेजा था और पेश होने को कहा था। लेकिन वाड्रा उस दिन नहीं पहुंचे थे। यानि लैंड केस में वाड्रा को ईडी का ये दूसरा समन है। ED गुरुग्राम लैंड डील केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

वाड्रा ने कहा- ये लोग मुझे दबाएंगे

समन मिलने के बाद ED कार्यालय के लिए निकले रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, जब भी मैं लोगों के हित में आवाज बुलंद करूंगा, लोगों के लिए बोलूंगा। अल्पसंख्यकों के लिए बोलूंगा और और सरकार की नाकामियों पर आवाज उठाऊंगा या मैं अगर सोचूंगा भी राजनीति में आने के लिए तो ये ED पीछे लगा देंगे। ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे। लेकिन मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा। मुझे कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है।

वाड्रा ने कहा- इस मामले में कुछ भी नहीं

वहीं रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि, इस मामले में कुछ भी नहीं है। 20 साल थोड़ी न लगेंगे एक मामले में कुछ दूढ्ने के लिए। पिछले 20 सालों में मुझे 15 बार बुलाया गया और हर बार 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई। मैंने 23000 दस्तावेज जमा किए हैं। अब फिर से कह रहे हैं कि सारे दस्तावेज दोबारा दो। ऐसा थोड़ी न होता है। बता दें कि, रॉबर्ट वाड्रा को ED द्वारा बुलाये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। वह मोदी सरकार पर ED के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा रहे हैं।