Prime accused in RSS worker Naveen Arora murder case killed: RSS कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी ढेर: फिरोजपुर में पुलिस मुठभेड़ में शूटर बादल मारा गया, दो साथी फरार

RSS कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी ढेर: फिरोजपुर में पुलिस मुठभेड़ में शूटर बादल मारा गया, दो साथी फरार

Prime accused in RSS worker Naveen Arora murder case killed:

Prime accused in RSS worker Naveen Arora murder case killed:

Prime accused in RSS worker Naveen Arora murder case killed: फिरोजपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। आरोपी बादल बुधवार-गुरुवार की रात जलालाबाद के पास गांव जीवां अराई टोल प्लाजा के नजदीक पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया।

पुलिस को नवीन अरोड़ा के हत्यारों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम उनका पीछा कर रही थी। मुठभेड़ के दौरान बादल मारा गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

बीते 15 नवंबर को फिरोजपुर शहर में आरएसएस कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी की तलाश कर रही थी।

इस संबंध में डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब फिरोजपुर से डीएसपी सिटी, डीएसपी डिटेक्टिव और सीआईए इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम रिकवरी के लिए श्मशान घाट पहुंची थी।

पुलिस टीम मुख्य शूटर बादल को लेकर आई थी, तभी उसके साथी जो वहां छिपे हुए थे, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल बलौर सिंह की बांह में गोली लगने से वह घायल हो गए।

 पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें शूटर बादल भी घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।