लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारी, देशभर में EVM और पेपरट्रेल मशीनों की जांच शुरू की

लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारी, देशभर में EVM और पेपरट्रेल मशीनों की जांच शुरू की

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024

नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इस साल के अंत तक होने वाले पांच विधानसभा चुनावों से पहले निर्वाचन आयोग ने देशभर में चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) तथा पेपरट्रेल मशीन की 'प्राथमिक स्तर की जांच' शुरू कर दी है। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक स्तर के निरीक्षण में 'मॉक' मतदान शामिल है। निर्वाचन आयोग के एक पदाधिकारी ने बताया,

यह पूरे भारत में की जाने वाली कवायद है। देशभर में चरणबद्ध तरीके से प्राथमिक स्तर का निरीक्षण (FLC) कराया जाएगा, जिसमें केरल की सभी लोकसभाएं भी शामिल हैं।

वायनाड में भी हुआ मॉक मतदान (Mock polling also held in Wayanad)

वह केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में हो रहे 'मॉक' मतदान पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन सूरत की एक अदालत द्वारा एक आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद उन्हें सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था।

पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग इस तरह के अभ्यास के लिए एक कैलेंडर जारी करता है और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पालन किए जाने वाले स्थायी निर्देश हैं।

किन राज्यों में होने वाले हैं चुनाव? (In which states elections are going to be held?)

पदाधिकारी ने बताया कि एफएलसी राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश विधानसभा और संसदीय सीटों पर भी होंगे, जहां उपचुनाव होने हैं। इस समय वायनाड, महाराष्ट्र की पुणे और चंद्रपुर, उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट खाली हैं।

यह पढ़ें:

आ गया मॉनसून; केरल में दे दी दस्तक, एक सप्ताह की देरी, जानिए आगे के मौसम का हाल

गेमिंग एप से धर्म परिवर्तन मामले की जांच में पुलिस की मदद कर रही एनआईए

लव जिहाद और यौन शोषण के मामले में पीड़िता मॉडल ने रांची कोर्ट में दर्ज कराया बयान, दोहराए आरोप