पुलिसकर्मी ने महिलाओं पर तानी राइफल
BREAKING
चंडीगढ़ की पूर्व सांसद पर करीब 13 लाख रुपये बकाया; किरण खेर ने नहीं चुकाया सरकारी मकान का पैसा, पेनल्टी लग रही, नोटिस जारी पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड; हाईकोर्ट ने कहा- ये निजता के अधिकार का उल्लंघन, इस मामले की चल रही थी सुनवाई चंडीगढ़ में पूर्व DIG सड़कों पर कूड़ा बीनते; 87 साल के इंदरजीत सिंह ने कहा- मुझे साफ-सफाई पसंद, लोग देखते हैं तो पागल बोलते जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी का बयान; 14 घंटे बाद 2 लाइन का स्टेटमेंट, उधर गृह मंत्रालय से भी नोटिफिकेशन जारी राष्ट्रपति ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर किया; विदाई भाषण भी नहीं देंगे! अचानक उपराष्ट्रपति पद छोड़ने से भारी राजनीतिक हलचल

पुलिसकर्मी ने महिलाओं पर तानी राइफल

पुलिसकर्मी ने महिलाओं पर तानी राइफल

पुलिसकर्मी ने महिलाओं पर तानी राइफल

हरदोई। पाली कस्बे में मारपीट की जांच करने गए सिपाही से हिस्ट्रीशीटर उलझ गया। विवाद बढ़ने पर सिपाही ने राइफल तान दी तो महिलाएं आगे आ गईं। हालांकि घटना शनिवार की है, लेकिन कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि दबाव बनाने के लिए हिस्ट्रीशीटर के परिवार ने ऐसा किया।

मुहल्ला कांजी सराय में फसल खराब करने को लेकर शनिवार को दो पक्षों में विवाद हो गया था। आरोपित पक्ष हिस्ट्रीशीटर है और उन लोगों ने एक महिला की पिटाई कर दी थी, पुलिस के अनुसार हाशिम, पाले और शादाब के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई थी। उसी में सिपाही गए थे और उनका विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपित हिस्ट्रीशीटर हैं। उन लोगों ने सिपाही को घेरने का प्रयास किया, जिस पर एक पुलिस कर्मी ने रायफल सीधी कर दी, तो घर की महिलाओं को आगे आ गईं। हालांकि मामला शांत हो गया था, लेकिन उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया है।

थानाध्यक्ष संदीप सिंह बताया कि मारपीट में आरोपित हिस्ट्रीशीटर है। उन लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट की थी। उसी में सिपाही गया था। तो हिस्ट्रीशीटर हाशिम उर्फ टुइंया धमकी देते हुए सिपाही से उलझ गया और भीड़ बुला ली। कुछ लोगों ने पत्थर उठाने का भी प्रयास किया। उसी में सिपाही ने अपनी राइफल सीधी करके तान ली थी।