मुरादाबाद: पुलिस लिखी तेज रफ्तार कार ने फेरीवाले को रौंदा, हादसे में शख्स की मौके पर मौत

मुरादाबाद: पुलिस लिखी तेज रफ्तार कार ने फेरीवाले को रौंदा, हादसे में शख्स की मौके पर मौत

Sub-Inspector Crushed the Cart Seller

Sub-Inspector Crushed the Cart Seller

मुरादाबाद : Sub-Inspector Crushed the Cart Seller: बदायूं में तैनात एक दारोगा ने बिलारी-कुंदरकी राजमार्ग पर पहले ठेले वाले को अपनी कार से टक्कर मार दी, फिर घायल फंसा होने के बावजूद गाड़ी 100 मीटर तक दौड़ा दी। लोगों ने जब कार को घेरा तो चालक ने खुद को दारोगा बताते हुए रिवाल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। सीओ बिलारी डा.अनूप सिंह बिलारी और कुंदरकी थाना प्रभारियों व फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शव लेकर गए। कुंदरकी के सलीम अहमद ठेले पर चूड़ी व सौंदर्य प्रसाधन बेचता था।

कार के नीचे फंस गया था सलीम

सोमवार सुबह करीब आठ बजे सलीम अहमद घर से ठेला लेकर फेरी लगाने के लिए निकला था। दोपहर में हाईवे के किनारे फेरी लगा रहा था। फायर स्टेशन के सामने बिलारी की ओर से आ रही कार ने ठेले में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सलीम कार के बोनट से टकराते हुए कार के नीचे गिरा और कार में फंस गया।

कार चालक ने घायल सलीम को घसीटते हुए गाड़ी भगाने का प्रयास किया। करीब 100 मीटर तक सलीम घिसटता चला गया। हालांकि, आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए कार को घेर लिया। ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों को देखकर कार चालक ने अपनी रिवाल्वर निकालकर भीड़ के सामने तान दी। इससे सभी पीछे हट गए। मौका लगते ही वह कार लेकर फरार हो गया।

हाईवे पर शव रख किया हंगामा

ग्रामीणों ने मृतक का शव रखकर हाईवे को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ बिलारी डॉ.अनूप सिंह, बिलारी व कुंदरकी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस अफसरों ने समझाकर शांत कराया।

बिलारी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कार में लगे स्टीकर से हुई पहचान

ठेला संचालक को जिस कार ने टक्कर मारी, उस पर पुलिस विभाग का स्टीकर लगा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह खुद को दारोगा बता रहा था और उसके पास सरकारी रिवाल्वर भी थी। पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार दारोगा के परिवार की है और वह बदायूं का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीओ ने कहा कि कार चालक की पहचान करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह पढ़ें:

कार का नहीं खुला एयरबैग, एक्सीडेंट में बेटे की मौत, पिता ने आनंद महिंद्रा समेत 14 लोगों पर किया केस

पत्नी की हत्या कर घर में दफना दिया शव: बदबू आने पर गांव वालों ने पुलिस बुलाई; बोले-दोनों में अक्सर होती थी लड़ाई

गुलावठी में संत गुरमीत राम रहीम के नाम चर्चा घर में छात्रा से दुष्कर्म, दो आरोपी हिरासत में