'मैं तुझे पागल कर दूंगा... कान में आती है आवाज', युवक की शिकायत सुन पुलिस हैरान
A Unique Case Reached the Police
A Unique Case Reached the Police: यूपी के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पुलिसवालों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया. एक युवक थाने पहुंचा और बेहद अजीब शिकायत लेकर इंस्पेक्टर के सामने बैठ गया. उसकी बात सुनकर पहले तो पुलिसकर्मी चौंके, फिर उसे गंभीरता से सुना. युवक ने इंस्पेक्टर को बताया कि उसके दाहिने कान में कोई लगातार बोलता है, ‘मैं तुझे पागल कर दूंगा… मार डालूंगा…’ यह सुनकर इंस्पेक्टर ने पूछा कि ये आवाज कौन दे रहा है युवक बोला ‘मालूम नहीं, कोई नजर नहीं आता, लेकिन आवाज साफ सुनाई देती है.’ युवक ने बताया कि वह बहुत परेशान हो गया है, अब और सहन नहीं हो रहा.
युवक ने इंस्पेक्टर को और भी चौंकाने वाली बात बताई. उसने कहा कि जब वह थाने के बाहर खड़ा था तब भी वह आवाजें आ रही थीं. लेकिन जैसे ही थाने के अंदर घुसा, आवाज आनी बंद हो गई. ये बात सुनकर इंस्पेक्टर भी सोच में पड़ गए कि आखिर माजरा क्या है. युवक ने यह भी बताया कि परेशान होकर उसने अपने कान में रुई तक लगा ली थी, ताकि आवाज न सुनाई दे. लेकिन फिर भी वह आवाज उसके कान में आती रही. अब वह नींद भी नहीं ले पा रहा है. कई रातों से वह सोया नहीं है और हालत बिगड़ती जा रही है.
पीड़ित ने कहा- मां-बाप नहीं, अकेला रहता हूं
युवक ने अपनी पारिवारिक हालत भी पुलिस को बताई. उसने कहा मेरे मां-बाप नहीं हैं. बहनों की शादी हो चुकी है. मैं अकेला रहता हूं. कोई बात करने वाला नहीं है. अब ये आवाजें भी पीछा नहीं छोड़ रहीं. वह रोने जैसी हालत में पुलिस से मदद की गुहार लगाता रहा. इंस्पेक्टर ने युवक की बात को ध्यान से सुना और फिर उसे भरोसा दिलाया कि डरने की जरूरत नहीं है. इंस्पेक्टर ने कहा तुम मानसिक रूप से थोड़ा परेशान लग रहे हो. हम तुम्हारी मदद करेंगे. पहले एक अच्छे डॉक्टर से दिखाओ, जरूरत हो तो हम तुम्हें अस्पताल भिजवा देंगे.
वीडियो हो रहा वायरल
युवक के थाने में शिकायत करते वक्त का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक काफी घबराया हुआ है और लगातार कह रहा है कि उसके कान में कोई बोलता है. कुछ लोग इसे मानसिक बीमारी बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे रहस्यमय मामला मान रहे हैं.
मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी उठे सवाल
इस घटना ने मानसिक स्वास्थ्य की तरफ भी लोगों का ध्यान खींचा है. कई बार लोग ऐसी परेशानियों को मजाक समझ लेते हैं, लेकिन यह गंभीर बीमारी भी हो सकती है. युवक की हालत देखकर यही लगता है कि उसे तुरंत इलाज की जरूरत है, ताकि वह दोबारा सामान्य जीवन जी सके.
वहीं बरेली के बारादरी थाने में आया यह मामला भले ही अजीब लगे, लेकिन इससे पता चलता है कि मानसिक परेशानियों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर शांत किया और इलाज की सलाह दी. उम्मीद है कि सही इलाज और सहयोग से युवक जल्द ठीक हो जाएगा.