Police lathi charge on women: धरना दे रही महिलाओं पर पुलिस ने जमकर बरसाईं लाठियां, देखिये ये खास खबर

Police lathi charge on women: धरना दे रही महिलाओं पर पुलिस ने जमकर बरसाईं लाठियां, देखिये ये खास खबर

Police lathi charge on women

Police lathi charge on women

Police lathi charge on women: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में कानून व्यवस्था(Law and order) को लेकर काफी सख्त है। वहीं मुख्यमंत्री का निर्देश है कि पुलिस आम आदमी(CommenMan) के साथ अच्छा व्यवहार करे. साथ ही गरीब-अमीर और हर शिकायतकर्ता को थानों में बिना किसी भेदभाव के तुरंत सुना जाए। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद पुरुष पुलिसकर्मी विरोध कर रही महिलाओं को लाठियों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो यूपी के अंबेडकर नगर का बताया जा रहा है।

यह पढ़ें: अब्बास अंसारी की बढेंगी मुश्किलें, अब ED करेगी सख्ती से पूछताछ, ED को मिली रिमांड

इस मामले को लेकर वाजिदपुर मोहल्ले में विवाद

जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर मोहल्ले में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है. कुछ अराजक तत्वों ने उस अंबेडकर प्रतिमा पर कालिख लगा दी। बाबा साहेब की मूर्ति को भिगोने का मामला तूल पकड़ने लगा और विवाद शुरू हो गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खोलने का प्रयास शुरू कर दिया.

यह पढ़ें: Dengue Case In UP: यूपी में हुआ डेंगू का कहर, देखिये महाराज जी ने दिए ये निर्देश

रोड जाम खोलने के दौरान हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक पुलिस जब रोड जाम खुलवा रही थी. तभी पुलिस और प्रदर्शन कर रही महिलाओं के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग किया। हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना सही है, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे वीडियो वायरल हुए, जिनमें पुरुष पुलिसकर्मी हड़ताल पर गई महिलाओं पर लाठियां बरसाते नजर आए. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल देखना यह है कि उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होती है या नहीं.