Dengue Case In UP: यूपी में हुआ डेंगू का कहर, देखिये महाराज जी ने दिए ये निर्देश

Dengue Case In UP: यूपी में हुआ डेंगू का कहर, देखिये महाराज जी ने दिए ये निर्देश

dengue havoc in up

Dengue Case In UP

Dengue Case In UP: प्रदेश में तेजी से फैल रहे डेंगू को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने शनिवार सुबह पंच कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर स्वास्थ्य विभाग(Health Department) के अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम(prevention of dengue) की व्यवस्थाओं को देखने के लिए फिर से मैदान का दौरा करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में निगरानी गतिविधियां बढ़ाई जाएं. राज्य के सभी नगर निगमों और स्थानीय निकायों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे पर विशेष अभियान चलाएं। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि मिशन मोड में डॉक्टरों और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. अस्पताल पहुंचने वाले मरीज को हर कीमत पर जरूरी इलाज मिलना चाहिए।

बता दें कि डेंगू समेत अन्य संचारी रोगों को लेकर मुख्यमंत्री ने लगातार मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले भी 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डेंगू को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए थे. साथ ही प्रत्येक जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने सहित बेड, दवाइयां व अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने राज्य के आम नागरिकों से संक्रामक रोगों के प्रति पूरी तरह सतर्क रहने और पर्याप्त सावधानी बरतने की भी अपील की है.