पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों के साथ एक को पकड़ा
- By Gaurav --
- Monday, 29 Sep, 2025

Police got a big success, one person was caught with
Police got a big success, one person was caught: कैथल में पुलिस के एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने एक युवक को अवैध हथियार समेत गिररफ्तार किया है। उसके कब्जे से 315 बोर का एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव टयोंठा निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है, जाे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
बता दें कि पुलिस की टीम गांव मोहना अड्डा पर मौजूद थी, तभी सूचना मिली कि गांव टयोंठा निवासी रवि कुमार अपने पास अवैध हथियार रखता है और कुछ ही देर में वह टयोंठा से पैदल होकर दुसैन अड्डा की ओर आएगा।
सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दुसैन अड्डा रोड पर निगरानी की तो एक युवक को आता दिखा। पुलिस कर्मचारी ने उसकी पहचान रवि कुमार के रूप में की। पुलिस टीम को देख आरोपी खेतों की ओर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर काबू किया गया।
तलाशी के दौरान आरोपी की लोअर की जेब से 315 बोर का एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एचसी सुनील द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।