नोएडा में कॉन्स्टेबल की हत्या के बाद पुलिस का एक्शन, एनकाउंटर में दो बदमाश घायल
BREAKING
रायपुररानी थाना में सुसाइड: मंदिर में चोरी करते पकड़े गए युवक को पुलिस थाने लाई, कुछ देर बाद फंदे पर लटका मिला ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा केदारनाथ धाम की यात्रा में बड़ा हादसा; पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर, पैदल मार्ग पर इतने श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात

नोएडा में कॉन्स्टेबल की हत्या के बाद पुलिस का एक्शन, एनकाउंटर में दो बदमाश घायल

Noida Police Encounter

Noida Police Encounter

नोएडा: Noida Police Encounter: मसूरी थाना पुलिस और स्वाट टीम देहात ने सिपाही सौरभ की हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों नन्हू और अब्दुल सलाम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस आयुक्त मसूर लिपी नगायच ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के पास ग्राम नाहल से जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। 

रविवार 25 मई 2025 की रात को पुलिस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलीबारी की और भागने की कोशिश की। इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलीबारी से दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। विज्ञापन

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नन्हू पुत्र इल्यास और अब्दुल सलाम पुत्र अबरार, दोनों निवासी ग्राम नाहल, थाना मसूरी, गाजियाबाद, बताए। उन्होंने स्वीकार किया कि 25 मई 2025 की रात को नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर गोलीबारी और पथराव की घटना में शामिल थे, जिसमें सिपाही सौरभ के सिर में गोली लगने से उनकी मृत्यु हो गई थी।  पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचे (315 बोर), दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक स्पलेंडर बाइक बरामद की है। दोनों आरोपी थाना मसूरी में दर्ज सिपाही सौरभ की हत्या के मामले में वांछित थे।