Fact Check: PM योजना के नाम पर आधार कार्ड से लोन का मैसेज फर्जी, जानें क्या है हकीकत

बेहद सावधान! कहीं यहां से लोन लेने के चक्कर में तो नहीं पड़ गए आप, अगर ऐसा है तो फिर मुसीबत हो सकती है

PM Yojana Aadhaar Card Loan

PM Yojana Aadhaar Card Loan

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है| चौबीसो घंटे यहां कुछ न कुछ पोस्ट होता रहता है| कुछ अच्छा होता है तो कुछ गलत| इसीलिए हमें सोशल मीडिया को लेकर बेहद सतर्कता बरतनी चाहिए और सावधान रहना चाहिये| इससे पहले कि हम किसी बड़ी मुसीबत में पड़ जाएं| बतादें कि, अबतक कई ऐसे केस सामने आ चुके हैं| जिनमें लोग सोशल मीडिया के चलते बर्बाद हो गए| वह सोशल मीडिया पर ऑनलाइन तरीके से लुट गए|

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई ऐसे लिंक या मैसेज वायरल किये जाते हैं जिनमें यह बताया जा रहा होता है कि यहां से आप अनगिनत पैसे कमा सकते हैं, आप न के बराबर ब्याज या ब्याज मुक्त लोन ले सकते हैं इत्यादि...| आपको बतादें कि, आप सोशल मीडिया या ऑनलाइन पोर्टल पर किसी भी ऐसे मैसेज का भरोसा कतई मत करिये| आप पूरी जांच-पड़ताल करके ही आगे कदम बढ़ाएं|

अब इसी मैसेज को ही देख लीजिये....

ऊपर आपने जी हेडिंग को देखा, अब बात उस खबर की करते हैं| दरअसल, एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है| जिसमें यह बताया जा रहा है कि पीएम योजना के तहत आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लोन मिलेगा| आपको बतादें कि अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो झांसे में न आएं। यह मैसेज फर्जी है। इस मैसेज की सच्चाई के बारे में PIB Fact Check ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है| PIB Fact Check का कहना है कि पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने का मैसेज, ठगी का एक प्रयास हो सकता है। इसलिए ऐसे फर्जी मैसेज को शेयर न करें और न ही इसपर भरोसा करें|

PIB Fact Check ने ट्विटर हैंडल पर मैसेज की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा - क्या आपके पास भी पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने के मैसेज आ रहे हैं? जो मैसेज वायरल हो रहा है, उसमें कहा जा रहा है, 'पीएम योजना से आधार कार्ड लोन लें। 2 फीसदी सालाना ब्याज, 50 फीसदी माफ।' यह मैसेज फर्जी है। यह ठगी का एक प्रयास हो सकता है। ऐसे फर्जी मैसेज को साझा ना करें। पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने का दावा फर्जी है।

हाल ही में एक नकली वेबसाइट का खुलासा किया था...

इससे पहले PIB Fact Check ने 'https://gusindia.co.in' नामक वेबसाइट की हकीकत बताई थी। यह वेबसाइट खुद को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत बता रही थी| लेकिन सच्चाई यह है कि यह वेबसाइट फर्जी है। इस वेबसाइट का भारत सरकार से कोई नाता नहीं है।

क्या है PIB फैक्ट चेक....

बतादें कि, PIB का पूरा नाम Press Information Bureau है| PIB केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स के बारे में पल-पल जानकारी देता है| इसके अलावा PIB Fact Check का काम यह है कि वह केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स से जुड़ी गलत खबरों को उजागर करता है| उनसे सावधान करता है| इसलिए सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या झूठ है,  यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है। कोई भी PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या URL वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है।

 

वायरल हो रहा नकली मैसेज यहां देखें ....