Pharma company in Panchkula gives car to employees as Diwali gift

पंचकूला में फार्मा कंपनी ने कर्मचारियों को दीवाली के तोहफे में दी कार

Pharma company in Panchkula gives car to employees as Diwali gift

Pharma company in Panchkula gives car to employees as Diwali gift

Pharma company in Panchkula gives car to employees as Diwali gift- पंचकूला (साजन शर्मा)। हरियाणा के पंचकूला की एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट के तौर पर कारें बांटी हैं। कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने कर्मचारियों को कारों की चाबियां सौंपी और कहा कि ये उनके कर्मचारी नहीं बल्कि स्टार और सेलिब्रिटी हैं। ये मुलाजिम उनके साथ जुडक़र कंपनी को कामयाब करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। उनकी ईमानदारी और मेहनत देखकर कार गिफ्ट की है। एमके भाटिया ने कहा कि कंपनी कुछ साल पहले शुरू की थी। हर अच्छी-बुरी स्थिति में कर्मचारी उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

फार्मा कंपनी के मालिक ने 12 कर्मचारियों को टाटा पंच गाड़ी गिफ्ट की है। इनमें कुछ कर्मचारी तो ऐसे हैं, जिन्हें गाड़ी तक चलानी नहीं आती। कंपनी मालिक ने जब कर्मचारियों को एक-एक कर बुला कार की चाबी सौंपी तो उनकी हैरानी की सीमा नहीं रही। किसी को उम्मीद नहीं थी कि दीवाली पर उन्हें ऐसा गिफ्ट मिल जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि सबकी तरह उनका भी सपना था कि हमारे पास कार हो। मगर, नौकरी में इतनी गुंजाइश नहीं थी। अचानक मालिक ने कार दे दी जिससे उनका सपना पूरा हो गया।

चंडीगढ़ आया था, एक सपना लेकर

एमके भाटिया ने कहा कि जब मैं चंडीगढ़ आया था तो एक सपना लेकर आया था कि कंपनी को बड़ा करना है। तब एक चीज सीखी कि बिजनेस में हमारे लिए सबसे इंपोर्टेंट हमारे टीम मेंबर होते हैं। उनकी मेहनत और ईमानदारी से कंपनी बड़ी बनती है। उन्होंने कहा कि हमने एक नया सिस्टम बना दिया और हमने कंपनी में कह दिया कि आप हमारे स्टार और सेलिब्रिटी हो। हमने कंपनी से इंप्लॉय शब्द ही हटा दिया है। अगर यह अच्छा काम करेंगे तो कंपनी को फायदा होगा। हमारे ऑफिस बॉय के तौर पर मोहित ने ज्वाइन किया था, उसे भी आज कार मिली है।