मणिपुर में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन के आवास पर पेट्रोल बम से हमला, भीड़ ने घर में लगा दी आग

मणिपुर में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन के आवास पर पेट्रोल बम से हमला, भीड़ ने घर में लगा दी आग

Manipur Violence

Manipur Violence

इंफाल। Manipur Violence पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में एक बार फिर हिंसा देखने को मिली है। ताजा घटना इंफाल के कोंगबा की है, जहां केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में कुछ लोगों ने आग लगा दी। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री घटना के समय घर पर नहीं थे। 

मंत्री बोले- यह अमानवीय, शांति बनाए रखें लोग (Minister said – this is inhuman, keep the peace people)

राजकुमार रंजन सिंह का घटना पर बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा-

मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है। मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा। इस तरह की हिंसा में लिप्त लोग बिल्कुल अमानवीय हैं। मैं इस समय आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं। शुक्र है कि कल रात मेरे इंफाल स्थित घर में कोई घायल नहीं हुआ। बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के निचले और पहली मंजिल को नुकसान पहुंचाया है।

कर्फ्यू के बावजूद हुई हिंसा (Violence despite curfew)

इंफाल में कर्फ्यू के बावजूद भीड़ मंत्री के घर तक पहुंच गई थी। मंत्री के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या भीड़ से अधिक थी, लेकिन वो भी हिंसा रोकने में नाकामयाब रहे।

पिछले महीने भी मंत्री पर हुआ था हमला (The minister was also attacked last month)

अधिकारियों ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि एक महीने पहले भी मंत्री पर इसी तरह का हमला हुआ था। मई में हुए हमले के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने हवा में गोलियां चलाई थीं।

यह पढ़ें:

PM Kisan की 14वीं किस्त आ रही; इस दिन किसानों को फिर मिलेंगे 2-2 हजार रुपए, मगर ये किसान रह जाएंगे वंचित, जानिए क्यों?

दिल्ली से भयानक तस्वीर; कोचिंग हब मुखर्जी नगर में आग लगी, बिल्डिंग पर तार से लटके स्टूडेंट्स, VIDEO देखिए

महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न केस; बृज भूषण सिंह पर चार्जशीट दाखिल; मगर फिर भी मिल गई यह बड़ी खुशखबरी!