ग्रामीण एरिया में बिजली संकट से लोग आफत में

ग्रामीण एरिया में बिजली संकट से लोग आफत में

Mohali Electricity Crisis

Mohali Electricity Crisis

मोहाली। Mohali Electricity Crisis: जिले के ग्रामीण ‌एरिया में बिजली संकट(power crisis) गहरा गया है। ब्लॉक माजरी के अंतर्गत पड़ते अनेकों गांव में बिजली के लग रहे अघोषित कट कारण(unannounced cut off) और  सर्दी में लोगों का बुरा हाल हो चुका है।  लोगों ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों(higher officials of the concerned department) से बिजली सप्लाई में सुधार लाने की मांग की है। पिछले कुछ दिन से सियालवा माजरी डकोरा खिजराबाद मानकपुर शरीफ मियांपुर चंगर सहित अनेकों गांव में बाद दोपहर 5बजे से लेकर रात के 8 बजे तक लगातार कट लगाए जा रहे हैं लोगों को इस संबंधी कोई जानकारी नहीं दी जा रही गांव निवासियों का कहना है की बिजली विभाग द्वारा मनमानी की जा रही है और तीन-चार दिन से यह कट लग रहे हैं लोगों का कहना है कि इस बार सर्दी ज्यादा होने कारण धुंध भी ज्यादा पड़ रही है जिस कारण रात में बिजली ना होने कारण अंधेरे में हादसा होने का भी डर रहता है इसको लेकर ही सेवा सिंह दर्शन सिंह मनमोहन सिंह अवतार सिंह केसर सिंह सहित अनेक गांव निवासियों ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से अपील की है कि बिजली सप्लाई में जल्द सुधार किया जाना चाहिए इसको लेकर ही जब संबंधित एसडीओ माजरी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि थर्मल प्लांट में आए खराबी कारण बिजली सप्लाई बाधित हो रही है जल्द ही इसको ठीक किया जा रहा है

यह पढ़ें: 

Punjab : गांव कांसल में कुश्ती मुकाबले पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान

Punjab : सरकारी पद का दुरुपयोग करने पर विजीलैंस ने अधिकारी एस.पी. सिंह को ऐसी दी सजा....