नई दिल्ली: मामला झारखंड के सरायकेला का है, यहां एक बीजेपी नेता डॉ मनोज कुमार उस वक्त हक्का-बक्का रह गए जब उन्होने अपने सामने एक मोटे अजगर को पाया|दरअसल, मनोज कुमार कहीं जा रहे थे इसी के चलते वह अपने घर के बाहर खड़ी कार में बैठने लगे, वह कार में बैठने जा ही रहे थे कि उन्होने देखा कि यहां पहले से ही अजगर जी विराजमान हैं|वह झटके से एकदम पीछे हुए|कार में अजगर होने की सूचना आसपास फैल गई और मौके पर ढेर सारी भीड़ जमा हो गई|लोगो में अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा था|
वहीँ, बीजेपी नेता डॉ मनोज कुमार हड़कंप के बीच इस बारे में वन विभाग को सूचित किया|कार में अजगर होने की बात सुनकर आननफानन में वन विभाग की टीम उनके घर पहुंची और अजगर सांप को कार से निकालने की कोशिश शुरू कर दी|काफी मशक्कत करने के बाद छोटू नाम के एक स्नेक ब्वॉय ने अजगर को कार से निकाल कर जंगल में छोड़ दिया|