Patwaris and village secretaries in Kaithal will not go to the field

कैथल में पटवारी, ग्राम सचिव फील्ड में नहीं जाएंगे: हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर 3 दिन कार्यालयों में प्रदर्शन

Patwaris and village secretaries in Kaithal will not go to the field

Patwaris and village secretaries in Kaithal will not go to the field

Patwaris and village secretaries in Kaithal will not go to the field: कैथल में पटवारी, ग्राम सचिव और कृषि विभाग के कर्मचारी आज से (6 अक्टूबर) धान के सीजन में पराली जलाने के मामलों को रोकने के लिए फील्ड में नहीं जाएंगे। वे 6 से 8 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिए अपने कार्यालयों में रोष प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय गांव ग्योंग में पटवारियों और कृषि विभाग के कर्मचारियों पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में लिया गया है।

पटवारियों और ग्राम सचिवों ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे काम को सुचारू रूप से नहीं करेंगे। एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से कर्मचारियों में रोष है।

पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र खटकड़ ने बताया कि 6 अक्टूबर को उनकी एसोसिएशन के साथ ग्राम सचिव, वीएलडीए और कृषि विभाग के कर्मचारी अपने कार्यालयों में रोष प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को गांव ग्योंग में पराली जलाने से रोकने गई विलेज लेवल इंफोर्समेंट टीम पर हमला हुआ था। इस हमले में कृषि विभाग के दो कर्मचारी, दो पटवारी और एक ग्राम सचिव घायल हो गए थे।

गुस्साए किसानों ने टीम की बाइक तोड़ दी थी और फील्ड बुक, चालान बुक व पटवारी का सिजरा नक्शा भी छीन लिया था। टीम फसल अवशेष जलाने की सूचना पर मौके पर पहुंची थी, जिसमें कृषि विभाग के अधिकारी, पटवारी व ग्राम सचिव शामिल थे।

टीम ने खेत में धान की पराली में आग लगाते हुए कुछ किसानों को देखा और उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर किसानों ने अचानक विरोध करना शुरू कर दिया और टीम से हाथापाई करते हुए हमला कर दिया। जब टीम ने बचाव का प्रयास किया तो सदस्यों को लात-घूसों और लाठियों से पीटा गया। इस मामले में कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. सतीश नारा ने सदर थाना में केस दर्ज करवाया था।