Panchkula Mata Mansa Devi Mandir Mask Instructions

पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर आने वालों के लिए हिदायत; कोरोना पर DC ने क्या कहा? जान लीजिए

 Panchkula Mata Mansa Devi Mandir Mask Instructions

Panchkula Mata Mansa Devi Mandir Mask Instructions

Panchkula Mata Mansa Devi Mandir Mask Instructions: अगर आप पंचकूला स्थित माता मनसा देवी के मंदिर जा रहे हैं तो आपको मास्क लगाना होगा। दरअसल, पंचकूला डिप्टी कमिश्नर और माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक ने मास्क लगाने की हिदायत जारी की है। यह हिदायत मनसा देवी के मंदिर के साथ-साथ काली मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर आने वाले लोगों के लिए भी है।

कौशिक ने कहा कि, कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इससे बचाव के लिए सरकार और प्रशासन की अपने स्तर पर तैयारियां पूरी है लेकिन फिर भी लोगों को सावधानी बरतनी होगी। इसलिए लोग कोरोना से बचाव के लिये हर हाल में मास्क पहने और सामाजिक दूरी की पालना करें।

सार्वजनिक जगहों पर 100 से ज्यादा लोग होने पर मास्क जरुरी

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सार्वजनिक जगहों पर 100 से ज्यादा लोगों के होने पर मास्क को जरुरी कर दिया गया है। आने वाले समय में अगर कोरोना की स्थिति और बिगड़ती है तो कुछ और भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

गुरुग्राम-फरीदाबाद और पंचकूला में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन

बतादें कि, हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 399 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक मामले गुरुग्राम-फरीदाबाद और पंचकूला से हैं। इन तीनों जिलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। गुरुग्राम में जहां 173 नए मामले मिले तो वहीं फरीदाबाद में 69 जबकि पंचकूला में 51 नए मामले दर्ज किए गए।

रिपोर्ट- आदित्य शर्मा