ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की प्रत्‍याशियों की पहली लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
BREAKING
ये कॉन्फिडेंस चाहिए! शेर के सामने से बाइक निकाल ले गया शख्स; खूंखार शिकारी बैठा हुआ बस देखता ही रह गया, ये वीडियो तेजी से वायरल पति से 12 करोड़ एलिमनी मांग रही थी महिला; सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, CJI ने कहा- अच्छे से पढ़ी-लिखी हो, खुद से कमा करो चंडीगढ़ के नए DGP सागर प्रीत हुड्डा ने संभाला कार्यभार; बोले- मेरी पहली पोस्टिंग इसी शहर में हुई, क्राइम की कमर तोड़ने का काम होगा बॉलीवुड एक्ट्रेस का शॉकिंग वीडियो; 'आशिक बनाया' गर्ल तनुश्री दत्ता ने रोते-बिलखते मदद की गुहार लगाई, घर में ही उत्पीड़न का शिकार चंडीगढ़ में सफाई करते पूर्व DIG को आनंद महिंद्रा का सैल्यूट; दिग्गज उद्योगपति ने जमकर की तारीफ, बताया- सड़कों का शांत योद्धा

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की प्रत्‍याशियों की पहली लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की प्रत्‍याशियों की पहली लिस्ट

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की प्रत्‍याशियों की पहली लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी अपनी किस्मत आजमा रही है. ओवैसी ने यूपी चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जानकारी के लिए बता दें कि एआईएमआईएम द्वारा जारी सूची में ये उम्मीदवार शामिल हैं-

9 उम्मीदवारों की घोषणा

गाजियाबाद से डॉ. महताब लोनी

गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ से फुरकान चौधरी

हापुड़ से हाजी आरिफ धौलाना

रफत खान - सिवाल खास - मेरठ

जीशान आलम- सरधना- मेरठ

तस्लीम अहमद - किठौर - मेरठ

अमजद अली - बेहट - सहारनपुर

शाहीन रजा खान- बरेली 124- बरेली

मारगुब हसन - सहारनपुर देहात - सहारनपुर

गौरतलब है कि यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने करीब 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जहां मुस्लिम वोटरों की संख्या ज्यादा है. यूपी में मुस्लिम मतदाता आबादी का लगभग 20 प्रतिशत है। करीब 125 सीटों पर मुस्लिम वोटर ही तय करते हैं कि जीतना है या हारना है.