श्री अदिनाथ भगवान के ईक्षुरस पारणा की स्मृति में (गन्ने के रस का) लगेर का आयोजन
Organization a lager of sugarcane juice
चंडीगढ़। जैन मिलन चंडीगढ़ की तरफ़ से सेक्टर 27 दिगम्बरजैन मंदिर की तरफ़ से जैन तीर्थंकर मुनिराज आदिनाथ दानतीर्थ के आदि प्रवर्तक श्रेयांश राजा ने बरसी तप का पारणा गन्ने (ईश्रु) के रस से करवाया था, इस उपलक्ष में शनिवार और रविवार दो दिन सेक्डो किवंटल गने के रस की छबील लगा कर प्रसाद रूप में वितरित किया गया ।
इसके अलावा सैक्टर 22डी की मार्केट के सदस्यों द्वारा बिजवाड़ा मार्किट सैक्टर 22डी की पार्किंग में भी अक्षय तृतीया के पावन पुनीत अवसर पर जैन तीर्थंकर मुनिराज आदिनाथ दानतीर्थ के आदि प्रवर्तक श्रेयांश राजा ने बरसी तप का पारणा गन्ने (ईश्रु) के रस की प्रेरणा को देखते हुए 10 किवंटल गने के रस की छबील लगा कर प्रसाद रूप में वितरित की गई।