18 दिसंबर से सस्ता सोना खरीदने का मौका, 1 ग्राम गोल्ड के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

18 दिसंबर से सस्ता सोना खरीदने का मौका, 1 ग्राम गोल्ड के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24

Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24

Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24: सोने में निवेश का शानदार और सुरक्षित मौका आ गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 18 दिसंबर से शुरू हो रहे सॉवरेन गोल्ड बांड इश्यू (Sovereign Gold Bond Issue) की कीमत तय कर दी है. निवेशकों को इस बांड में सोना खरीदने के लिए प्रति ग्राम 6199 रुपये का निवेश करना होगा. यह इश्यू पांच दिन तक खुला रहेगा. 

बांड की ऑनलाइन खरीद पर मिलेगी छूट

यह सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम 2023-24 की तीसरी सीरीज है, जो कि 18 से 22 दिसंबर तक खुली रहेगी. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि गोल्ड बांड को ऑनलाइन खरीदने पर छूट भी मिलेगी. केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक की सलाह पर ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, ऐसे इनवेस्टर्स के लिए बांड का मूल्य 6,149 रुपये प्रति ग्राम होगा.

सोने की कीमतों में तेजी की आशंका  

सोने की कीमतों में आगे और इजाफे की आशंका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि को देखते हुए सॉवरेन गोल्ड बांड की इस सीरीज की अच्छी डिमांड देखी जा सकती है.

आरबीआई का 66वां सॉवरेन गोल्ड बांड 

आरबीआई  की तरफ से यह 66वां सॉवरेन गोल्ड बांड जारी किया जा रहा है. पहला बांड 2015 में जारी हुआ था, जो कि पिछले महीने 30 नवंबर को मैच्योर भी हो गया. इस वित्त वर्ष की पहली और दूसरी सीरीज को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला था और रिकॉर्ड खरीदारी हुई थी. सितंबर में आई दूसरी सीरीज में लोगों ने 11.67 टन और पहली सीरीज में 7.77 टन सोने के बराबर बांड को सब्सक्राइब किया था. 

टैक्स में कैसे मिलेगी छूट

आरबीआई सॉवरेन गोल्ड बांड में बैंक की एफडी जैसे निवेश विकल्पों से बेहतर रिटर्न मिलता है. इसमें निवेश पर रिटर्न के साथ-साथ सुरक्षा की भी गारंटी रहती है. इसे सरकार का समर्थन हासिल है. इसलिए पैसा डूबने का जोखिम नहीं होता. साथ ही सोने के चढ़ते भावों का निवेशकों को फायदा मिलता है और गोल्ड खरीद पर ब्याज भी दिया जाता है. यदि निवेशक बांड को मैच्योर होने तक रखते हैं तो मैच्योरिटी के समय होने वाली आय टैक्स फ्री होगी. बांड की मैच्योरिटी आठ साल में होती है. 

कौन कर सकता है निवेश

सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम के तहत आप कम से 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम तक सोना एक साल में खरीद सकते हैं. ट्रस्ट और संस्थाएं एक साल में 20 किलो तक सोना खरीद सकती हैं.

यहां से खरीदें सोना

सोना खरीदने के लिए स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), NSE, BSE मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), पोस्ट ऑफिस और कमर्शियल बैंकों से आप संपर्क कर सकते हैं. SGB के तहत सोना खरीदने के लिए केवाईसी जरूरी है. इसके साथ ही पैन कार्ड होना भी आवश्यक है.

यह पढ़ें:

आरबीआई ने बढ़ाई यूपीआई ऑटोमैटिक पेमेंट की लिमिट, जानिए अब कितनी हो गई

स्विगी ने पिछले 12 महीनों में डिलीवरी पार्टनर्स को 102 करोड़ रुपये का लोन दिया

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने संसद में कर दिया ये ऐलान