एक करोड़ का घोड़ा 'प्रताप रूप' मेले में आकर्षण: कुरुक्षेत्र के पशु मेले में पहुंचा, 60 लाख में खरीदा था
- By Gaurav --
- Tuesday, 16 Dec, 2025
One crore worth horse 'Pratap Roop' attraction in the fair:
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के उस्मानपुर गांव में आयोजित पशु मेले में पंजाब के संगरूर से पहुंचा एक खास घोड़ा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरी तरह सफेद रंग का यह नुकरा नस्ल का घोड़ा 'प्रताप रूप' करीब एक करोड़ रुपये की कीमत का बताया जा रहा है। अपनी ऊंची कद-काठी और खूबसूरती के चलते यह घोड़ा मेले का मुख्य आकर्षण बन गया है, और लोग इसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ रहे हैं।
उस्मानपुर गांव में प्राइवेट डेयरी एसोसिएशन द्वारा इस भव्य पशु मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में हरियाणा सहित पंजाब और आसपास के राज्यों से सैकड़ों पशुपालक अपने पशुओं के साथ पहुंचे हैं। इसी क्रम में, पंजाब के संगरूर जिले से आए एक पशुपालक अपने खास घोड़े को लेकर पहुंचे, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
.png)
घोड़े के मालिक और संगरूर निवासी सरपंच हरप्रीत सिंह ने बताया कि वे नुकरा और मारवाड़ी नस्ल के कई घोड़े पालते हैं, लेकिन 'प्रताप रूप' उनमें सबसे सुंदर और ऊंचा घोड़ा है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है। कुछ महीने पहले खरीदारों ने एक करोड़ रुपये तक की बोली लगाई थी, बावजूद इसके उन्होंने इसे बेचने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि 'प्रताप रूप' उनके लिए बेशकीमती है।
हरप्रीत सिंह के अनुसार, उन्होंने 'प्रताप रूप' को करीब 60 लाख रुपये में खरीदा था। वर्तमान में इसकी उम्र 28 महीने है और इसकी ऊंचाई 67 इंच है, जो इसे अन्य घोड़ों से अलग बनाती है। समय के साथ इसकी कीमत बढ़कर एक करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
मेले के दौरान आयोजित 'दो दांत ब्यूटी प्रतियोगिता' में 'प्रताप रूप' ने पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा और पंजाब के 20 से अधिक घोड़ों ने हिस्सा लिया था। 'प्रताप रूप' ने सभी को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया।