‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सालगिराह पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में निकाली यात्रा
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सालगिराह पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में निकाली यात्रा

Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra

यात्रा के लिए सड़कों पर उमड़ा भारी जनसैलाब, मकानों और दुकानों की छतों से भी नारेबाज़ी के साथ यात्रा का शानदार स्वागत 

‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने छोड़ी जन-जन पर गहरी छाप, आजतक बरकरार है असर- हुड्डा 

चुनाव से पहले ही बीजेपी-जेजेपी ने मानी हार, कांग्रेस की जीत तय- हुड्डा 

करीब 30 पूर्व विधायक और सैंकड़ों सरपंच, पूर्व सरपंच, पार्षद, पूर्व पार्षद, पंच व पाधिकारी कांग्रेस में हुए शामिल- हुड्डा 

जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के दरबार में माथा टेकने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा 

रोहतक। (सुखरमपाल) Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली सालगिरह के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक में यात्रा निकाली। कांग्रेस भवन से भिवानी स्टैंड तक पहुंची इस यात्रा में हज़ारों की तादाद में जनसैलाब उमड़ा। ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए, उत्साहित नज़र आये । गलियों और सड़कों पर पैदल मार्च करने के साथ-साथ दुकान और मकानों की छतों पर चढ़कर नारों के साथ भी लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। लोगों का उत्साह देखकर हुड्डा गदगद नजर आए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने लोगों के मन-मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ी है जिसका असर अभी भी देखने को मिल रहा है। 

हुड्डा ने कहा कि देशभर में राहुल गांधी की इस यात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिला। हरियाणा में यात्रा के आगमन से लेकर यात्रा के जाने तक हर जगह हजारों और लाखों की तादाद में लोग जुड़े। देश और प्रदेश के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ जब फिरोजपुर झिरका में यात्रा के स्वागत के लिए कड़कड़ाती ठंड के बीच हजारों लोगों की जनसभा हुई।

उसके बाद पानीपत रैली ने भीड़ के तमाम रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। नूंह, गुड़गांव और फरिदाबाद से लेकर पूरे जीटी रोड पर यात्रा के स्वागत में जनता के बीच शानदार उत्साह देखने को मिला। देश मे प्रेम और भाईचारे का अच्छा संदेश गया ।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत दर्जनों जनसभाएं, मोहल्ला बैठकें हुईं और डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया। इसके साथ ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के तहत पार्टी ने 9 लोकसभा क्षेत्र में विशाल जनसभाएं की। ‘जन मिलन’ कार्यक्रमों के जरिए भी जनसंपर्क अभियान जारी है। तमाम कार्यक्रमों की सफलता कांग्रेस के प्रति जनता के रुझान के बारे में स्पष्ट संकेत देती है। अक्सर देखा जाता है कि विपक्षी दलों को छोड़कर नेता सत्ताधारी दलों में शामिल होते हैं। लेकिन बीजेपी-जेजेपी से तमाम वर्ग इस कद्र त्रस्त हो गए हैं कि सत्ताधारी दलों को छोड़कर नेता लगातार विपक्षी कांग्रेस का दामन थम रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक करीब 30 पूर्व विधायक दूसरे दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा सैकड़ों सरपंच, पंच, पार्षद, पूर्व पार्षद, पूर्व सरपंच और पार्टियों के पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। आज हरियाणा के हर हिस्से में बदलाव की लहर चल रही है। जनता चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है ताकि गठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल करके कांग्रेस की सरकार बनाई जा सके। प्रदेश में चल रही कांग्रेस की जबरदस्त लहर के चलते सत्ताधारी बीजेपी और जेजेपी इस कद्र हताश हो चुकी हैं कि मानो उन्होंने चुनाव से पहले ही अपनी हार मान ली है। 

यात्रा से पहले आज जन्माष्टमी के मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तमाम प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर कई सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। हुड्डा ने भगवान श्री कृष्ण के दरबार में माथा टेककर देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर उन्होंने रक्तदान शिविर और बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी शिरकत की।

यह पढ़ें:

गुरुग्राम में सभी प्राइवेट दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह; दिल्ली में G20 के चलते एडवाइजरी जारी, बेवजह यात्रा करने से भी बचें

Haryana : नशा मुक्त हरियाणा की मुहिम से युवा पीढ़ी का भविष्य होगा संरक्षित, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरियाणा उदय के तहत साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर नूंह के लिए किया रवाना

Haryana : शहरी क्षेत्र में शामिल गांवों के खेतों के रास्तों को पक्का करने के लिए सरकार बनाएगी योजना, गाँव सातरोड़ खास में अमृत योजना के अधूरे काम को एक महीना में किया जाएगा शुरू : मनोहर लाल