Officers ordered to improvement works of mental patient homes

पंजाब सरकार की तरफ से मानसिक रोगियों के लिए एम. आर. होमज के सुधार के लिए 267 लाख रुपए जारी: डा. बलजीत कौर

Officers ordered to improvement works of mental patient homes

Officers ordered to improvement works of mental patient homes

अधिकारियों को मानसिक रोगी घरों के सुधार कामों में तेजी लाने के आदेश

Officers ordered to improvement works of mental patient homes- पंजाब के (CM Bhagwant Maan) मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली (Punjab Government) सरकार राज्य के लोगों की भलाई के लिए लगातार यत्नशील है। इसी कड़ी के अंतर्गत (Punjab Government) पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के (mental patients) मानसिक रोगियों के लिए (Ludhiana, Rajpura, Patiala, Kapurthala, Amritsar) लुधियाना, राजपुरा( पटियाला), कपूरथला और श्री अमृतसर साहिब जिलों में चल रहे एम. आर. होमज़ के सुधार के लिए 267 लाख रुपए की राशि जारी की गई है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए (Social Security, Women and Child Development Minister Dr. Baljit Kaur) सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से राज्य में मानसिक रोगियों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए (Ludhiana, Rajpura) लुधियाना, राजपुरा( पटियाला) (लड़कोें के लिए), (Kapurthala) कपूरथला, (Amritsar) अमृतसर साहिब ( लड़कियों के लिए) मानसिक रोगी घरों में सुधार करने के लिए तेज़ी लाई गई है। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से राज्य में चल रहे (Mental Patient) मानसिक रोगियों के लिए 04 एम. आर. होमज़ की अप्डेशन की जा रही है, जिस पर 267 लाख रुपए की राशि जारी की गई है।

डा. बलजीत कौर ने बताया कि (CM Bhagwant Maan) मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली (Punjab Government) पंजाब सरकार राज्य के लोगों को (corruption free administration) भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इसलिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कामों में पारदर्शिता और तेज़ी लाना यकीनी बनाया जाये।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: